Lata Mangeshkar के निधन के दिन Ankita Lokhande ने शेयर किया डांसिंग वीडियो, भड़के यूजर्स बोले- ये बाद में भी कर सकती थीं

लता मंगेशकर के निधन की जब खबर सामने आई, तो उसके कुछ ही घंटों बाद अंकिता ने कार में बिजली बिजली सॉन्ग पर मस्ती में झूमते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके पति विक्की जैन ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं. अंकिता कार में म्यूजिक सुनते हुए काफी अच्छे मूड में दिख रही हैं. लेकिन लोगों को इतने दुख भरे दिन अंकिता का यूं डांस करना पसंद नहीं आया. 

Advertisement
अंकिता लोखंडे और लता मंगेशकर अंकिता लोखंडे और लता मंगेशकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • लता मंगेशकर के निधन के दिन अंकिता ने शेयर किया डांसिंग वीडियो
  • नए वीडियो पर ट्रोल हो रहीं अंकिता

अंकिता लोखंडे ये क्या कर दिया आपने...? ये सवाल हम नहीं बल्कि लता मंगेशकर का हर फैन उनसे पूछ रहा है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के दिन, जब देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उदासी का माहौल था, हर इंसान की आंखें नम थीं, उस दिन टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पॉपुलर सॉन्ग बिजली बिजली पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. लता मंगेशकर के निधन के दिन अंकिता लोखंडे का डांसिंग वीडियो शेयर करना फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं अंकिता

लता मंगेशकर के निधन की जब खबर सामने आई, तो उसके कुछ ही घंटों बाद अंकिता ने कार में बिजली बिजली सॉन्ग पर मस्ती में झूमते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके पति विक्की जैन ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं. अंकिता कार में म्यूजिक सुनते हुए काफी अच्छे मूड में दिख रही हैं. लेकिन लोगों को इतने दुख भरे दिन अंकिता का यूं डांस करना पसंद नहीं आया. 

Lata Mangeshkar Video: जब पर्दे पर बहनों के साथ दिखीं लता मंगेशकर, दिखा आवाज-अदाकारी का हुनर 

जब Lata Mangeshkar ने की फोटोग्राफर की ऐसी मेहमान नवाजी, बोले- कभी भूल नहीं सकता 

फैंस अंकिता को सुना रहे खरी-खोटी
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के निधन के दिन डांसिंग वीडियो पोस्ट करने पर फैंस अंकिता पर काफी गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- थोड़ा शोक ही दिखा लो मैडम. यह सब कल भी कर सकती हो.

Advertisement

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैम आप ये वीडियो बाद में भी डाल सकती थीं. आज राष्ट्रीय शोक है. 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- अंकिता तुम्हें मालूम है, लता जी हमारे बीच नहीं रही हैं. 

लता मंगेशकर की याद में नम हैं देशभर के लोगों की आंखें
संगीत की कोहिनूर लता मंगेशकर को हर कोई नम आंखों से याद कर रहा है. लता दीदी के जाने से हर कोई दुखी है. म्यूजिक की दुनिया में लता मंगेशकर ने इतना बड़ा योगदान दिया है, जिसे बयां करना भी मुश्किल है. लता जी तो इस दुनिया से रुख्सत हो गईं हैं, लेकिन उनकी सुरीली आवाज उनके गानों में हमेशा खूबसूरत याद बनकर गूंजती रहेगी.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement