बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म त्रिभंग में नजर आएंगी. इस फिल्म के जरिए वह OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. नए साल के पहले ही दिन उन्होंने अपने फैन्स को इस अपकमिंग फिल्म का टीजर रिवील करते हुए सरप्राइज कर दिया है. रेणुका शहाणे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल लीडिंग रोल प्ले करती नजर आएंगी.
फिल्म में काम कर रहे अन्य सितारों की बात करें तो इसमें मिथिला पालकर, तन्वी आजमी और कुणाल रॉय कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 15 जनवरी को वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर वीडियो नेटफ्लिक्स और काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म के टीजर में काजोल एक ओडिशी डांसर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं जो जिंदगी में लगातार बदलती सिचुएशन्स के चलते भावनाओं के एक सैलाब से जूझ रही है. काजोल को इस तरह के किरदार में फैन्स पहली बार देखेंगे जो कि उनके लिए भी काफी नया एक्सपीरियंस होगा. काजोल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "त्रिभंग, मतलब टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी पर सेक्सी."
शूटिंग के दौरान जमकर की मस्ती
मालूम हो कि काजोल स्टारर इस फिल्म का प्रोडक्शन उनके पति अजय देवगन ने किया है. हालिया इंटरव्यू में काजोल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, "मेरी नई फिल्म शायद जनवरी में रिलीज होगी. ये तीन महिलाओं के बारे में एक दिलचस्प कहानी है. मुझे फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब मजा आया. मैंने जमकर मस्ती की. रेणुका एक कमाल की डायरेक्टर हैं. अब मैं इंतजार कर रही हूं कि लोगों का इस पर कैसा रिएक्शन रहता है."
ये भी पढ़ें-
aajtak.in