अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने 20 फरवरी को कृशा शाह के साथ सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद सोशल मीडिया पर नई बहू के साथस अंबानी परिवार की कुछ तस्वीरें देखने को मिली थीं. अब अनमोल की मां टीना ने बेटे के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में टीना अपने आंखों के तारे पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
टीना ने बेटे के वेडिंग डे से सिलसिलेवार कुछ तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में वे बेटे के गाल पर हाथ दिए उनके माथे को चूमती नजर आईं तो दूसरी में वे बेटे के साथ दीपक जलाती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर शादी से पहले मांडव मुहूर्त और गृह शांति पूजन के वक्त की है. इनमें मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते का एहसास महसूस किया जा सकता है. उनकी दूसरी पोस्ट बहनों और रिश्तेदारों के साथ है जिसमें टीना बेटे की शादी में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
दोनों बेटों के साथ अनिल-टीना अंबानी
टीना ने इस पोस्ट के साथ लिखा- रॉकिंग बारात ना हो तो शादी क्या- और मेरी खूबसूरत बहनों ने घर में हंगामा बरपा दिया. तीसरी पोस्ट शादी से ठीक पहले की है. इसमें अनिल अंबानी, टीना, अनमोल और उनके भाई सभी एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर शादी के मंडप पर पहुंचने से पहले की है. टीना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- मंडप के लिए तैयार, शादी की घड़ी आ गई. शादी की ये सभी अनसीन फोटोज कमाल की हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने हार्ट इमोजी के साथ इसपर रिएक्ट किया है.
ITA Awards: आलिया की चमचमाती साड़ी, निया का बिकिनी स्टाइल आउटफिट, अवॉर्ड शो में लगा ग्लैमर का तड़का
बच्चन परिवार भी शादी में था मौजूद
अनमोल और कृशा की ग्रैंड वेडिंग कोई कैसे भूल सकता है. शादी में बच्चन परिवार सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. श्वेता ने वेडिंग डे से कुछ तस्वीरें भी साझा की थी जिसमें उनकी मां जया बच्चन और बेटी नव्या नंदा बच्चन भी नजर आए थे.
aajtak.in