पहली बार टीना अंबानी ने बहनों संग शेयर की तस्वीर, आपने देखी?

टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने वुमन्स डे के मौके पर एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने अपनी बहनों के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

Advertisement
बहनों के संग टीना अंबानी बहनों के संग टीना अंबानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • आज है अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
  • टीना अंबानी ने बहनों संग शेयर की फोटो

इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर सेलेब्स सभी को विश कर रहे हैं. आज का दिन महिलाओं के जश्न मनाने का दिन है. एक्ट्रेस इस मौके पर वुमन इम्पावरमेंट को बढ़ावा दे रही हैं. बिजनेसमैन अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी ने इस खास दिन अपनी बहनों संग तस्वीर शेयर की है. तस्वीर हाल ही में हुई टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल की शादी की दौरान की है. फोटो के साथ टीना ने अपनी बहनों के नाम एक इमोशनल मैसेज भी दिया है. 

Advertisement

बहनों संग टीना ने जताया प्यार

टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. फोटो में वे अपनी चार बहनों के साथ खड़ी हैं. सभी ट्रेडिशनल वीयर में हैं. फोटो में टीना अपनी बहन संग कुछ बातचीत करती और हंसती नजर आ रही हैं. फोटो के साथ टीना ने कैप्शन में लिखा कि- मेरी बहनों को और मेरे जीवन से जुड़ी हर खूबसूरत महिलाओं को चीयर्स. आप लोगों ने मुझे महिला की संपूर्णता का एहसास दिलाया, मल्टीटास्किंग के गुण सिखाए, साथ ही मुझे महिला के अंदर के अनंत प्रेम से रूबरू कराया. आप सभी को वुमन्स डे की ढेर सारी बधाई. भगवान करें कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ रहें, प्यार करें और अपने पैशन को निखारते रहें.

फैंस को टीना की बहनों संग फोटो काफी पसंद आ रही है. फोटो है भी बड़ी प्यारी. इसपर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- वाह आप 5 शानदार महिलाएं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- बहुत खूबसूरत, आप सभी हमेशा स्वस्थ रहें. एक अन्य शख्स ने लिखा- हैपी वुमन्स डे मैम. आप एक इंस्पिरेशन हैं. टीना अंबानी के बड़े बेटे की शादी हाल ही में हुई है. इस दौरान फिल्म जगत से भी जुड़े सितारे शामिल हुए. मुकेश अंबानी का परिवार भी शादी में शामिल हुआ. 

Advertisement

आदित्य नारायण ने 'सा रे गा मा पा' को कहा अलविदा, 15 साल तक शो में किया काम

देव आनंद की फिल्म से किया था करियर शुरू

टीना अंबानी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. उनका करियर छोटा रहा मगर उन्होंने अपने समय के टॉप एक्टर्स संग काम किया. उन्होंने साल 1978 में देश परदेश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बातों बातों में, कर्ज, लूटमार, आपके दीवाने, रॉकी, सुराग, सौतन, बड़े दिलवाले, पुकार, अलग-अलग, युद्ध, भगवान दादा, कामग्नि, मुकद्दर का फैसला और जिगरवाला जैसी फिल्मों में काम किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement