इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर सेलेब्स सभी को विश कर रहे हैं. आज का दिन महिलाओं के जश्न मनाने का दिन है. एक्ट्रेस इस मौके पर वुमन इम्पावरमेंट को बढ़ावा दे रही हैं. बिजनेसमैन अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी ने इस खास दिन अपनी बहनों संग तस्वीर शेयर की है. तस्वीर हाल ही में हुई टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल की शादी की दौरान की है. फोटो के साथ टीना ने अपनी बहनों के नाम एक इमोशनल मैसेज भी दिया है.
बहनों संग टीना ने जताया प्यार
टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. फोटो में वे अपनी चार बहनों के साथ खड़ी हैं. सभी ट्रेडिशनल वीयर में हैं. फोटो में टीना अपनी बहन संग कुछ बातचीत करती और हंसती नजर आ रही हैं. फोटो के साथ टीना ने कैप्शन में लिखा कि- मेरी बहनों को और मेरे जीवन से जुड़ी हर खूबसूरत महिलाओं को चीयर्स. आप लोगों ने मुझे महिला की संपूर्णता का एहसास दिलाया, मल्टीटास्किंग के गुण सिखाए, साथ ही मुझे महिला के अंदर के अनंत प्रेम से रूबरू कराया. आप सभी को वुमन्स डे की ढेर सारी बधाई. भगवान करें कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ रहें, प्यार करें और अपने पैशन को निखारते रहें.
फैंस को टीना की बहनों संग फोटो काफी पसंद आ रही है. फोटो है भी बड़ी प्यारी. इसपर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- वाह आप 5 शानदार महिलाएं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- बहुत खूबसूरत, आप सभी हमेशा स्वस्थ रहें. एक अन्य शख्स ने लिखा- हैपी वुमन्स डे मैम. आप एक इंस्पिरेशन हैं. टीना अंबानी के बड़े बेटे की शादी हाल ही में हुई है. इस दौरान फिल्म जगत से भी जुड़े सितारे शामिल हुए. मुकेश अंबानी का परिवार भी शादी में शामिल हुआ.
आदित्य नारायण ने 'सा रे गा मा पा' को कहा अलविदा, 15 साल तक शो में किया काम
देव आनंद की फिल्म से किया था करियर शुरू
टीना अंबानी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. उनका करियर छोटा रहा मगर उन्होंने अपने समय के टॉप एक्टर्स संग काम किया. उन्होंने साल 1978 में देश परदेश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बातों बातों में, कर्ज, लूटमार, आपके दीवाने, रॉकी, सुराग, सौतन, बड़े दिलवाले, पुकार, अलग-अलग, युद्ध, भगवान दादा, कामग्नि, मुकद्दर का फैसला और जिगरवाला जैसी फिल्मों में काम किया.
aajtak.in