Tiger Shroff के फैंस को झटका, एक्टर की आंख में लगी चोट, शेयर की फोटो

तस्वीर में टाइगर श्रॉफ की एक आंख मे लगी चोट साफ देखी जा सकती है. उनकी आंख  सूजी हुई है, आंख में काले और ब्लू मार्क्स देखे जा सकते हैं. एक्टर की ये फोटो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं. वे एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • टाइगर श्रॉफ की आंख में लगी चोट
  • एक्टर ने शेयर की फोटो
  • फिल्म गणपत की शूटिंग में बिजी टाइगर

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत पार्ट 1 की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर के फैंस को ये जानकर झटका लगेगा कि इस मूवी के शूट के दौरान एक्टर को आंख में चोट लगी है. टाइगर ने आंख में लगी चोट की फोटो इंस्टा पर शेयर की है. 

शूटिंग सेट पर टाइगर श्रॉफ की आंख में लगी चोट
टाइगर ने इंस्टा स्टोरी पर चोटिल आंख की तस्वीर साझा कर लिखा- Shit happens #ganapath final countdownnn. तस्वीर में टाइगर श्रॉफ की एक आंख मे लगी चोट साफ देखी जा सकती है. उनकी आंख  सूजी हुई है, आंख में काले और ब्लू मार्क्स देखे जा सकते हैं. एक्टर की ये फोटो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं. वे एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म का हिस्सा होंगे अमिताभ बच्चन!
मूवी में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन और एली अवराम नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गणपत-पार्ट 1 के मेकर्स टाइगर श्रॉफ के पिता के रोल के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. टाइगर मूवी में बॉक्सर का रोल प्ले कर रहे हैं. उनके पिता के कैरेक्टर को भी बॉक्सर दिखाया जाएगा. अभी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन की कास्टिंग नहीं हुई है. बिग बी ने फिल्म अभी साइन नहीं की है. 

मूवी गणपत में टाइगर और कृति की जोड़ी फैंस को एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगी. सभी जानते हैं कि टाइगर और कृति ने साथ में बॉलीवुड का सफर शुरू किया है. दोनों की डेब्यू फिल्म हीरोपंती थी. हीरोपंती के बाद गणपत में वे दोनों दूसरी बार साथ नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 भी पाइपलाइन में है. चर्चा है कि इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट कृति सेनन नहीं बल्कि तारा सुतारिया होंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement