टाइगर श्रॉफ एक शानदार एक्टर और बेहतरीन डांसर होने के साथ ही यूथ आइकन भी हैं. आज टाइगर अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बेहद कम उम्र में टाइगर ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर, उनके परिवार के सदस्य, उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया है.
आज टाइगर श्रॉफ 31 साल के हो गए हैं. टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने बर्थडे पर अनसीन फोटोज शेयर की हैं. अपने इंस्टाग्राम पर जैकी ने दो तस्वीर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में, टाइगर अपने पिता की गोद में बैठे हैं और उनके पिता उनके जूते का फीता बांधते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में जैकी टाइगर के साथ खेल रहे हैं. कैप्शन में जैकी ने एक दिल का इमोजी पोस्ट किया है.
वहीं दूसरी तरफ मां आयशा ने भी टाइगर की बचपन की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा 'सबसे दयालु, सज्जन, सबसे पॉजिटिव, मेहनती और दिल से अच्छे बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान मेरे प्यारे बेटे को आशीर्वाद दें. आयशा श्रॉफ द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर टाइगर के फैंस की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई टाइगर की क्यूटनेस को पसंद कर रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ-
कृष्णा अक्सर अपने भाई टाइगर के बारे में दिलचस्प पोस्ट शेयर करती हैं लेकिन टाइगर श्रॉफ के 31 वें जन्मदिन पर, उनकी बहन कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर उनकी बचपन की फोटोज शेयर की हैं और लिखा है, 'मेरे हमेशा के लिए बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे' दूसरी फोटो पर कृष्णा ने मजेदार कैप्शन लिखा है- 'मेरा हमेशा से यही सपना था कि हर वो कूल चीजें करूं, जो आप करते हैं.
वहीं बात करें तो दिशा पाटनी की तो उन्होंने टाइगर को कुछ खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दिशा ने टाइगर की दो तस्वीरें शेयर की जिसमें एक तस्वीर में बनी फिल्टर के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर दिशा ने अपनी मालदीव की यात्रा से टाइगर श्रॉफ की एक शर्टलेस तस्वीर भी शेयर की और लिखा, "हैप्पी बर्थडे" द कैसानोवा. उन्होंने पोस्ट में टाइगर श्रॉफ को भी टैग किया है.
आकांक्षा शर्मा संग नजर आए टाइगर-
आप को बता दें टाइगर श्रॉफ ने इस साल जनवरी में एक और एकल शीर्षक कैसानोवा जारी किया था. कैसानोवा में, टाइगर, माइकल जैक्सन से बेहद प्रेरित दिखाई दिए थे. यह पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित है और इसमें टाइगर के साथ मॉडल आकांक्षा शर्मा रोमांस कर रही हैं. इस गीत की रचना और लेखन अवितेश श्रीवास्तव ने किया है.
टाइगर को बी-टाउन के दोस्तों ने भी इस विशेष दिन पर शुभकामनाएं और प्यार भेजा है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजते हुए, उनकी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की सह-अभिनेत्री अनन्या पांडे ने लिखा, “हैप्पी बडे !! मैं इस वर्ष आपको मेरे व्यस्त नृत्य के साथ डरा नहीं पाऊंगी.
aajtak.in