बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाई रजनीकांत की 'जेलर', ओपनिंग डे पर तोड़ेगा कमाई के रिकॉर्ड?

जेलर को क्रिटिक्स ने बॉक्स ऑफिस विनर बताया है. मूवी जेलर को लेकर सभी की उम्मीदें हाई हैं. एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई करने वाली जेलर बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे धुआंधार कलेक्शन करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म पहले दिन 49 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म जेलर ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. क्रिटिक्स और फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. ओरिजनल मास एंटरटेनर रजनीकांत मूवी में अपने फुल फॉर्म में हैं. साउथ की ऑडियंस को जेलर की रिलीज ने सेलिब्रेशन का बड़ा मौका दिया है. फैंस की सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं. आतिशबाजी हो रही है. ढोल नगाड़े बज रहे हैं. सिर्फ थलाइवा का ही ऐसा स्वागत हमें देखने को मिलता है. 

Advertisement

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
जेलर को लेकर सभी की उम्मीदें हाई हैं. एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई करने वाली जेलर बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे धुआंधार कलेक्शन करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म पहले दिन 49 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75-80 करोड़ के आसपास होने का अनुमान है. शुक्रवार को जेलर के पहले दिन के ऑफिशियल आंकड़े सभी के सामने होंगे. पेट्टा और 2.0 के छोड़ दें तो, करीबन 1 दशक से रजनीकांत की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन देखने को नहीं मिला है. जेलर को क्रिटिक्स ने बॉक्स ऑफिस विनर बताया है. साउथ बेल्ट ही नहीं नॉर्थ इंडिया में भी रजनीकांत की फिल्म का लोगों में क्रेज दिखता है.

तमन्ना के किलर डांस मूव्स
जेलर ब्लैक कॉमेडी एक्शन मूवी है. जिसके डायरेक्टर नेल्सन हैं. थलाइवा के अलावा फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया अहम रोल में दिखेंगे. रजनीकांत की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. जेलर से एक्टर ने 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म का गाना kaavaalaa ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है. इसमें तमन्ना के इलेक्ट्रिक डांस मूव्स ने फैंस को क्रेजी किया हुआ है. गाने पर यूथ रील बना रहा है. एक्ट्रेस के किलर डांस और सेंसेशनल मूव्स की तारीफ हो रही है. बात करें रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म की तो, उसका नाम लाल सलाम है.

Advertisement

 फिलहाल के लिए तो आप जेलर देखकर अपने वीकेंड को शानदार बनाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement