बॉलीवुड के दिवाली किंग अजय देवगन के आगे कमजोर है अक्षय कुमार का रिकॉर्ड, क्या 'राम सेतु' से बदलेगा हिसाब?

बॉलीवुड के सुपरस्टार खान्स की बॉक्स ऑफिस सल्तनत को बॉलीवुड के सिर्फ दो एक्टर चैलेंज कर पाए हैं- अक्षय कुमार और अजय देवगन. इस बार दिवाली पर जहां अजय की 'थैंक गॉड' रिलीज हो रही है, वहीं अक्षय की 'राम सेतु' भी आ रही है. बड़ा सवाल ये है कि दोनों में से इस बार किसकी फिल्म चलेगी? क्योंकि दोनों के लिए इस बार हिट होना बहुत जरूरी है.

Advertisement
राम सेतु और थैंक गॉड राम सेतु और थैंक गॉड

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट जैसे ही 25 अक्टूबर अनाउंस हुई, बॉलीवुड फैन्स के लिए मामला थोड़ा टेंशन वाला हो गया. इसकी वजह ये है कि इसी दिन के लिए अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का रिलीज होना पहले से ही तय था.

'थैंक गॉड' में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह हैं. और कहानी एक ऐसे इंसान की है जो एक्सीडेंट के बाद जिंदगी और मौत के बीच में है. आगे का फैसला उसके पाप-पुण्य के रजिस्टर का हिसाब-किताब करने के बाद होगा और जैसा कि सब जानते ही हैं, ये जिम्मेदारी इंडियन माइथोलॉजी के हिसाब से चित्रगुप्त की बनती है. 'थैंक गॉड' में अजय देवगन इन्हीं चित्रगुप्त का मॉडर्न अवतार प्ले कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं 'राम सेतु' में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो रामायण में बताए गए उस राम सेतु को खोजने निकला, जो भगवान राम की सेना ने समुद्र पर बनाया था. जहां अजय की फिल्म पूरी तरह कॉमेडी वाली मजेदार एंटरटेनर है और जनता के त्यौहार वाले मूड को सूट करती है. वहीं अक्षय की फिल्म का सीधा कनेक्शन उस राम कथा से है जो दिवाली के त्यौहार से जुड़ी है. ऐसे में दो टॉप बॉलीवुड स्टार्स में से किसकी फिल्म थिएटर्स में देखने जाएं, ये तय करना जनता के लिए थोड़ा मुश्किल तो होगा ही.

दिवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ा मौका भी होता है, जनता के मूड को पर्याप्त एंटरटेनमेंट देकर एक अच्छी हिट फिल्म निकाल लेने का. इस दिवाली पर फिल्म लेकर आ रहे दोनों स्टार्स की बात करें तो अजय देवगन दिवाली बॉक्स ऑफिस के दिवाली किंग कहे जा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे:

Advertisement

पिछले 20 साल में अजय देवगन नहीं हुए फ्लॉप 
नई सदी यानी साल 2000 के बाद से देखें तो अजय की पहली दिवाली रिलीज 'तेरा मेरा साथ रहे' होगी, जो 2001 में रिलीज हुई थी और फ्लॉप रही थी. लेकिन इसके बाद अगले कई साल दिवाली के मौके पर अजय की कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई. मगर 2008 में अजय देवगन दिवाली पर 'गोलमाल रिटर्न्स' के साथ आए. अजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, जो उस समय बड़ी कामयाबी मानी जाती थी.

'शिवाय' में अजय देवगन

इसके बाद अजय जब भी दिवाली पर फिल्म लेकर थिएटर्स में पहुंचे तो जनता ने टिकट खिड़की को खूब हरा-भरा रखा. 2016 में आई 'शिवाय' अजय की दिवाली लिस्ट में एकमात्र फीकी फिल्म है जो हिट तो नहीं कही जा सकती, मगर फिल्म ने इतनी कमाई कर ही ली थी कि इसे सीधा फ्लॉप न कहा जा सके. इसका कलेक्शन भी 100 करोड़ के पार था. पिछले 20 साल में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अजय की फिल्में कुछ इस तरह हैं- 

2008- गोलमाल रिटर्न्स (हिट)
2009- ऑल द बेस्ट (सेमी-हिट)
2010- गोलमाल 3 (हिट)
2012- सन ऑफ सरदार (हिट)
2016- शिवाय (एवरेज)
2017- गोलमाल अगेन (सुपर हिट)

Advertisement

अजय नहीं तो अक्षय हिट
2017 के बाद से, यानी पिछले 5 साल में अजय की कोई फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज नहीं हुई है. जिसमें से 2020 की दिवाली पर तो लॉकडाउन की वजह से थिएटर्स ही बंद थे. लेकिन इन सालों में दिवाली पर अजय की फिल्म न आने का सबसे ज्यादा फायदा हुआ अक्षय कुमार को.

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार

2019 में जहां अक्षय की 'हाउसफुल 4' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं 2021 में उन्होंने दिवाली से ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में 'सूर्यवंशी' से एंट्री ली. लॉकडाउन के बाद ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. लेकिन अगर इन दो फिल्मों को छोड़ दें तो अक्षय के खाते में दिवाली पर रिलीज हुईं फ्लॉप फिल्में भी हैं. पिछले 20 साल दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्मों की परफॉरमेंस कुछ ऐसी है:

2004- ऐतराज (एवरेज)
2005- गरम मसाला (हिट)
2006- जान-ए-मन (फ्लॉप)
2009- ब्लू (फ्लॉप)
2010- एक्शन रिप्ले (फ्लॉप)
2019- हाउसफुल 4 (हिट)
2021- सूर्यवंशी (सुपर हिट)

अक्षय कुमार वर्सेज अजय देवगन 
25 अक्टूबर 2022 वो पहला दिन नहीं होगा जब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में क्लैश होंगी. साल 2000 से शुरू करें तो 11 अगस्त को सुनील शेट्टी, अक्षय और शिल्पा शेट्टी स्टारर 'धड़कन' रिलीज हुई. इसके सामने अजय और उर्मिला मातोंडकर की 'दीवाने' भी थी. लेकिन जहां 'धड़कन' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, वहीं 'दीवाने' को अजय की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है. इसी तरह 2004 में अजय की 'रेनकोट' का क्लैश, अक्षय की 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से हुआ. इस बार भी अजय की फिल्म फ्लॉप रही और अक्षय की हिट. 

Advertisement
अक्षय कुमार बनाम अजय देवगन

लेकिन इसके बाद जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं, अजय की 2009 में आई 'ऑल द बेस्ट' और 2010 में आई 'गोलमाल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. जबकि इनके सामने अक्षय की 'ब्लू' और 'एक्शन रिप्ले' बड़ी फ्लॉप साबित हुईं. यानी दोनों के 4 क्लैश में अभी तक मामला बराबरी का है-  दोनों स्टार्स दो बार हिट रहे और दो बार फ्लॉप. लेकिन 'थैंक गॉड' वर्सेज 'राम सेतु' के क्लैश पर है दिवाली, और दिवाली पर अजय ही भारी रहे हैं. 

दोनों के लिए बहुत जरूरी है हिट 
लॉकडाउन के बाद से हिंदी सिनेमा के दर्शकों का मूड बहुत बदल गया है और वो अब बहुत सोच समझकर फिल्म देख रहे हैं सिर्फ स्टार के नाम पर नहीं. और इस साल तो अक्षय 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' से फ्लॉप की हैट्रिक लगा चुके हैं. वहीं अजय का मामला अलग लेवल पर है.

लॉकडाउन के बाद से 'सूर्यवंशी' RRR और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके कैमियो तो लकी साबित हुए और तीनों फिल्मों ने जमकर कमाई की. लेकिन अजय की फिल्म 'रनवे 34', जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे, जनता को थिएटर्स में खींचने में नाकाम रही. ऐसे में अक्षय के लिए 'राम सेतु' और अजय के लिए 'थैंक गॉड' का हिट होना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. 

Advertisement

फिल्म कौन सी चलेगी, ये तो कंटेंट ही तय करेगा. लेकिन जिस तरह दोनों फिल्मों के ट्रेलर पर और सोशल मीडिया पर चर्चा है उस हिसाब से अभी तक तो अक्षय की 'राम सेतु' का माहौल थोड़ा भारी लग रहा है. लेकिन इस साल की यही खासियत है कि शायद खुद देवता भी आकर जनता का मूड सही से न बता पाएं. ऐसे में इस दिवाली 'राम सेतु' बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी, या फिर 'थैंक गॉड' की कॉमेडी के पटाखे फूटेंगे, ये देखने के लिए 25 अक्टूबर तक इंतजार करने के अलावा कोई और चारा नहीं है!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement