John Abraham की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही Sonia Rathee, बोलीं- रोते-रोते बन गई फिल्म की एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सोनिया राठी, जॉन अब्राहम की फिल्म तारा वर्सेज बिलाल में हर्षवर्धन राणे संग अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं. डेब्यू पर एक्ट्रेस ने कहा- एक्साइटमेंट तो बेशक है लेकिन नर्वस भी बहुत ज्यादा हूं. मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे तबतक यकीन नहीं होता है, जब तक वो वाकई में होने न लगे.

Advertisement
सोनिया राठी सोनिया राठी

नेहा वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

सिद्धार्थ शुक्ला संग ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस सोनिया राठी अब जॉन अब्राहम की फिल्म तारा वर्सेज बिलाल में हर्षवर्धन राणे संग अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं. अपने थिएटर डेब्यू पर सोनिया कहती हैं कि मुझे पता नहीं कि किस तरह के इमोशन्स से गुजर रही हूं.

बॉलीवुड डेब्यू पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस ने कहा- एक्साइटमेंट तो बेशक है लेकिन नर्वस भी बहुत ज्यादा हूं. मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे तबतक यकीन नहीं होता है, जब तक वो वाकई में होने न लगे. इस फिल्म के दौरान भी मुझे तब यकीन हुआ, जब मैंने शूटिंग शुरू कर दी. ठीक वैसे ही जब तक थिएटर पर फिल्म रिलीज नहीं हो जाती है, तब शायद असल इमोशन को जाहिर कर पाऊं. 

Advertisement

अपने ऑडिशन पर सोनिया कहती हैं- मुझे फिल्म का एंडिंग सीन दिया गया था, जिसमें केवल रोना था. मैं ऑडिशन में इतना रोई कि कह सकते हैं रोते-रोते मुझे तारा का रोल मिल गया. हालांकि उस रोने वाले सीन पर भी मुझे कई वैरिएशन देने थे. मैं निजी तौर से खुद को इस रोल से काफी जुड़ा हुआ मानती हूं. सेट पर भी मुझे ऐसा नहीं लगा कि पहली बार काम कर रही हूं. सारी टीम सुपर सपोर्टिव रही. 

रियल लाइफ में कैसी हैं सोनिया?

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की तरह इस फिल्म में भी हीरो तारा का प्यार पाने के लिए स्ट्रगल करता है. असल जिंदगी में क्या लड़कों के अप्रोच को सोनिया ऐसे ही इग्नोर कर जाती हैं? इस पर सोनिया कहती हैं- नहीं, मेरे लिए एफर्ट मैटर करते हैं. अभी तक किसी ने उन दोनों किरदार की तरह अप्रोच नहीं किया है.

Advertisement

जॉन अब्राहम तारा वर्सेज बिलाल फिल्म से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हैं. अक्षय कुमार की रामसेतु और तारा वर्सेस बिलाल साथ ही रिलीज हो रही हैं. इस पर जॉन कहते हैं कि 'देखिए हम सभी को किसी न किसी पॉइंट पर फिल्म रिलीज तो करना ही है. अब यह गलत डिसीजन है या सही, इसका एक्सपर्ट मैं नहीं हूं. आज के दौर में रिलीज डेट्स चुनना वाकई बहुत मुश्किल भरा काम हो गया है. हमारी कोशिश यही है कि ऑडियंस आए और फिल्म देखें, उन्हें गुड विंडो मिले'.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement