76 साल की तबस्सुम ने जीती कोरोना से जंग, बताया कैसे रखती हैं खुद को फिट

आजतक से खास बातचीत में तबस्सुम ने बताया कि 'मुझे हॉस्पिटल से आए 9 दिन हो चुके हैं और फिलहाल मैं अभी आराम ही कर रही हूं पर बहुत ही जल्द अपने काम Tabassum Talkies में वापस जुट जाउंगी जहां मैं दर्शकों को अपने अनुभवों से जुड़ी फिल्मी दुनिया की मजेदार बातें बताती हूं'.

Advertisement
तबस्सुम तबस्सुम

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

76 साल की हो चुकी तबस्सुम इस उम्र में भी पूरी तरह से फिट हैं लेकिन कोरोना के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिड होना पड़ा था जहां से पूरी तरह ठीक होकर फिलहाल वो अपने घर वापस आ गई हैं. इन दिनों पौष्टिक भोजन और योग के जरिए अपनी इम्युनिटी बढ़ाने में जुटी हैं. आजतक से खास बातचीत में तबस्सुम ने बताया कि 'मुझे हॉस्पिटल से आए 9 दिन हो चुके हैं और फिलहाल मैं अभी आराम ही कर रही हूं पर बहुत ही जल्द अपने काम Tabassum Talkies में वापस जुट जाउंगी जहां मैं दर्शकों को अपने अनुभवों से जुड़ी फिल्मी दुनिया की मजेदार बातें बताती हूं'.

Advertisement

तबस्सुम कहती हैं कि 'मुझे जब कोविड हुआ उस वक्त मैंने कोविड वाली वैक्सीन नहीं ली थी लेकिन अब मैं 3 महीने पूरे होने के बाद ही वो वैक्सीन वापस ले सकती हूं क्योंकि मैं हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा कर आई हूं'. तबस्सुम आगे कहती हैं कि 'मैं घर पर अपना और बेटे का खाना खुद ही बनाती हूं, दूसरा हम लोग पूरी तरह से शाकाहारी हैं. इसके अलावा मैं योग भी करती हूं, मुझे स्विमिंग करना भी पसंद है लेकिन फिलहाल वो मैं नहीं कर पा रही हूं.'

 

73 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय

फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए तबस्सुम कहती हैं कि 'आपको जानकर ये हैरानी होगी कि मुझे टीवी करते हुए 50 साल हो गए हैं जबकि फिल्मों में काम करते हुए मैंने 73 साल पूरे कर लिए हैं. मैंने पहली फिल्म उस वक्त की थी जब मैं 3 साल की थी और वाकई मुझे बहुत अच्छा लग रहा है आपको ये सब बताते हुए. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो मैं अभी भी खुद को स्वीट 17 ही मानती हूं.' बता दें कि इससे पहले ये अफवाह आई थी कि तबस्सुम को अलजाइमर हो गया है. मगर उनके बेटे होशांग गोविल ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी मां एकदम स्वस्थ हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement