Taapsee Pannu Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का पैपराजी संग नोक-झोंक का नाता है. तापसी अक्सर ही पैपराजी से नाराजगी जाहिर करती हुई नजर आती हैं. अब एक बार फिर जब पैपराजी ने तापसी पन्नू को अपने कैमरों में कैद करना चाहा, तो एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
पैपराजी से नाराज हुईं तापसी?
तापसी पन्नू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर वो ट्रोल हो रही हैं. वीडियो में तापसी पन्नू हाथ में शॉपिंग बैग्स लिए हुए अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं. तापसी को देखकर पैपराजी उनके फोटोज और वीडियोज लेने लगते हैं. लेकिन तापसी को ये पसंद नहीं आता. एक्ट्रेस पैपराजी से कहती हैं- हट जाओ...फिर बोलोगे कि एक्टर की वजह से गिर गए. तासपी की इस बात पर पैपराजी कहते हैं- नहीं...नहीं हम ऐसे नहीं हैं.
तापसी पर भड़के लोग
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने तापसी को उनके एटीट्यूड पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. तापसी को लोग रूड बता रहे हैं. एक यूजर ने तापसी को ट्रोल करते हुए लिखा- जब कैमरा दिखना बंद हो जाएगा, तब उनकी कद्र पता चलेगी. ये बहुत ज्यादा रूड है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- हमेशा चिड़ी-चिड़ी क्यों रहती है ये? एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना एटीट्यूड किस बात का है?
ऐसा पहली बार नहीं है, जब तापसी पन्नू पैपराजी पर भड़की हैं. इससे पहले भी कई बार पैपराजी पर गुस्सा करते हुए एक्ट्रेस के वीडियोज सामने आ चुके हैं. पैपराजी संग तापसी की अनबन चर्चा में रहती है. अब इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है?
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म ब्लर में नजर आई थीं. ये फिल्म उनके प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म है. हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. तापसी की फिल्म शाबाश मिठू भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अब देखते हैं कि आने वाले समय में तापसी फैंस को कितना इंप्रेस करती हैं.
aajtak.in