इरफान खान के बेटे बाबिल खान के सोशल मीडिया पोस्ट्स मजेदार होते हैं. कभी अपने पिता दिवंगत एक्टर इरफान के अनसुने किस्सों को साझा करते तो कभी अपनी मां सुतपा सिकदर के साथ अपने खास पलों को शेयर करते, बाबिल को देखा गया है. पिछले दिनों दिलीप कुमार के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट करने के बाद अब बाबिल ने मां सुतपा का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
उनका यह थ्रोबैक वीडियो गंगटोक का है. इस वीडियो में बाबिल और सुतपा एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ शूज की दुकान पर शॉपिंग करते नजर आए. वीडियो में सुतपा दुकानदार से चार जोड़ी जूतों को कम कीमत में देने के लिए दुकानदार के साथ मोल-भाव कर रही हैं, वहीं पीछे खड़े बाबिल मां के इस मजेदार वन साइडेड कन्वर्सेशन का वीडियो बना रहे हैं.
इस वीडियो को साझा कर बाबिल लिखते हैं- 'ईशा और मैं गंगटोक में कैसे बारगेनिंग (मोल-भाव) करें इसकी मास्टर क्लास ले रहे हैं, सभी बिजनेस मॉड्यूलस की मां @sikdarsutapa से .'
मंदिरा बेदी संग हैपी तस्वीर शेयर कर बोलीं मौनी रॉय, 'माय बेबी इज स्ट्रॉन्गेस्ट'
करीब करीब सिंगल के दौरान का वाकया
वीडियो पर सुतपा का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने बेटे से कहा- 'बाबिल!! ओए हीरो...थैंक्स बोलो पहले. मैं तुम्हारे लिए जूते खरीद रही थी...तुम्हारे लाइट टीम के सभी लड़कों के लिए...(हां समय आ गया है खुलासा करने का कि तुम भी उनमें से एक थे) तुम्हारी ओर से उन्हें थैंक्यू गिफ्ट के तौर पर. गंगटोक बाइलेन्स में करीब करीब सिंगल के शूट के समय...'
Cannes 2021: दीपा बुल्लर खोसला ने आउटफिट में लगाए ब्रेस्ट पंप, बताई वजह
तृप्ति डिमरी संग बाबिल की फिल्म
बाबिल ने आगे मां के लिए अपना प्यार जताते हुए एक कविता लिख डाली. मां-बेटे के बीच यह क्यूट सोशल मीडिया बैंटर फैंस के बीच वायरल हो रहा है. बता दें बाबिल बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. वे बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ 'Qala' में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैं जबकि इसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.
aajtak.in