सबसे ज्यादा सर्च हुए सुशांत सिंह राजपूत, तीसरे नंबर पर हैं रिया, जानें पूरी लिस्ट

फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो कई झटकों के साथ एक सबसे बड़ा झटका सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगा. 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद शुरू हुए विवाद से सब परिचित हैं, यही कारण है कि सुशांत इस साल याहू इंडिया पर सर्च किए जाने में सबसे आगे हैं.

Advertisement
सुशांत और रिया सुशांत और रिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही अब 2020 के अंत की भी शुरुआत हो गई है. ये साल का आखिरी महीना है, और वक्त है सालभर हुए घटनाक्रम को जानने-पीछे मुड़कर देखना का. कोरोना ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया, इसकी साथ ही कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिससे बहुत कुछ बदला. 

फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो कई झटकों के साथ एक सबसे बड़ा झटका सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगा. 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद शुरू हुए विवाद से सब परिचित हैं, यही कारण है कि सुशांत इस साल याहू इंडिया पर सर्च किए जाने में सबसे आगे हैं. वे 2020 के मोस्ट सर्च पर्सन हैं. 

Advertisement

इसी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम भी है. उनकी मौत मामले के बाद आरोप-प्रत्यारोप और फिर ड्रग्स केस को लेकर रिया चक्रवर्ती भी काफी सुर्खियों में रहीं. इस लिस्ट में सर्च के मामले में तीसरे नंबर पर रहीं. 

देखें: आजतक LIVE TV  

बड़ी हस्तियां इस लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत जैसी हस्तियां भी हैं जिन्हें लोगों ने इटरनेट पर खूब सर्च किया. 

याहू की ओर से शेयर की गई लिस्ट में मेल सर्च में सुशांत के बाद अमिताभ बच्चन को ज्यादा सर्च किया गया. फिर अक्षय कुमार, और सलमान खान का नंबर आता है. इरफान खान इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. ऋषि कपूर, एसपी बालासुब्रमण्यम, सोनू सूद, अनुराग कश्यप और अलू अर्जुन भी इस लिस्ट में हैं. 

Advertisement

रिया के बाद कंगना सबसे ज्यादा सर्च की गईं
फीमेल सेलेब सर्च में रिया सबसे ऊपर हैं, इसके बाद कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण का नंबर दूसरे और तीसरे स्थान पर है. फिर सनी लियोनी चौथे स्थान पर हैं. फिर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, नेहा कक्कड़, कनिका कपूर, करीना कपूर खान और सारा अली खान इस लिस्ट में हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement