सुशांत संग खाया लिट्टी-चोखा, भोजपुरी म्यूजिशियन राकेश मिश्रा ने सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा

हाल ही में पिता को खो चुके राकेश मिश्रा ने सुशांत सिंह के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात की यादें शेयर कीं. म्युजिक डायरेक्टर ने कहा इतना विनम्र इंसान उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत, राकेश मिश्रा सुशांत सिंह राजपूत, राकेश मिश्रा

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री को कई बेहतरीन म्यूजिक एल्बम और ढेर सारी सुपरहिट फिल्मों का तोहफा दे चुके राकेश मिश्रा का नाम इंडस्ट्री के सबसे कामयाब सितारों में गिना जाता है. अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीतने वाले राकेश मिश्रा के गानों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं और उनकी एल्बम के व्यूज रिलीज होते ही लाखों में पहुंच जाते हैं. आजतक से बात करते हुए राकेश मिश्रा ने ना सिर्फ अपने जीवन से जुड़ी अनकही बातों को हमारे साथ शेयर किया बल्कि 14 जून करीब होने की वजह से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया.

Advertisement

हाल ही में अपने पिता के देहांत के गम से ऊबरे राकेश मिश्रा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि ‘मैं अपने पिता जी से काफी इमोशनली अटैच था और पिछले महीने ही उनका देहांत हुआ है. वो 80 साल के थे और पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे थे. मैं डेढ़ सालों से बिहार में ही हूं क्योंकि मैं उनके साथ रहना चाहता था. लेकिन अब क्या कर सकते हैं. ईश्वर की मर्जी के आगे हमारी नहीं चलती है.’

 

राकेश मिश्रा ने बताया कैसी थी सुशांत संग पहली मुलाकात

अपनों को खोने का गम क्या होता है ये राकेश मिश्रा भली भांति जानते हैं और 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सी पर बात करते हुए राकेश ने उनके साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का जिक्र आजतक के साथ किया. राकेश मिश्रा कहते हैं कि ‘मैं कुछ सालों पहले एक भोजपुरी म्यूजिक डायरेक्टर के घर पर पहली बार सुशांत सिंह राजपूत से मिला था और उस मुलाकात के दौरान मैं वाकई हैरान था कि बॉलीवुड में इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी कोई इंसान इतना डाउन टू अर्थ कैसे रह सकता है. हम करीब 1 घंटे साथ में रहे और फिर बाद में हमने साथ में ही लिट्टी-चोखा भी खाया जो मुंबई में किसी फेमस जगह से आया था.’

Advertisement

New Bhojpuri Song: दो हिरोइनों के साथ खेसारी लाल यादव का रोमांस, वीडियो वायरल

सुशांत को लेकर बेहद दुखी

राकेश मिश्रा कहते हैं कि ‘जब सुशांत सिंह जैसे इतने कामयाब स्टार के साथ इतनी बड़ी दुर्घटना घटी और उन्हें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला तो हम लोगों के साथ अगर भगवान ना करें कभी कोई घटना घटती है तो कौन पूछने वाला है. मुझे सुशांत सिंह के लिए बेहद दुख है.’ इसके अलावा अपने काम के बारे में बात करते हुए राकेश मिश्रा कहते हैं कि 'मैं पिछले डेढ़ साल से बिहार में हूं इसलिए जैसा काम चाहिए वैसा नहीं कर पा रहा हूं. लेकिन अब जल्द ही वापस मुंबई जाऊंगा क्योंकि मेरी 3-4 फिल्में हैं जो बची हुई हैं उन्हें पूरा करना है.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement