'रामायणम्' में मिला हनुमान का रोल, सिर्फ 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखेंगे सनी देओल

फिल्म रामायणम् में सनी देओल हनुमान के रोल में दिखेंगे. जानकारी मिली है कि फिल्म के पहले पार्ट में गदर स्टार सनी देओल को लिमिटेड स्क्रीनटाइम मिला है. इसकी वजह ये है कि फिल्म का पहला पार्ट हनुमान की एंट्री के साथ खत्म होगा, जहां वो राम और लक्ष्मण को मां सीता को रावण के चंगुल से बचाने में मदद करने का वचन देंगे.

Advertisement
सनी देओल (PC: Sunny deol Instagram) सनी देओल (PC: Sunny deol Instagram)

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

साल 2026 मूवी लवर्स के लिए खास होने वाला है. दिवाली के मौके पर नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म रामायणम् जो रिलीज होगी. फिल्म की जबसे पहली झलक सामने आई है फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. मूवी में रणबीर कपूर राम तो साई पल्लवी सीता के रोल में दिखेंगी. वहीं सनी देओल हनुमान का रोल निभाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं मूवी में उन्हें बस 15 मिनट का स्क्रीनटाइम मिला है.

Advertisement

सनी देओल का स्क्रीन टाइम कम क्यों?

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फिल्म के पहले पार्ट में गदर स्टार सनी देओल को लिमिटेड स्क्रीनटाइम मिला है. इसकी वजह ये है कि फिल्म का पहला पार्ट हनुमान की एंट्री के साथ खत्म होगा, जहां वो राम और लक्ष्मण को मां सीता को रावण के चंगुल से बचाने में मदद करने का वचन देंगे. इस वजह से सनी देओल का किरदार पहले भाग में कुछ ही मिनटों के लिए दिखेगा. हालांकि, 2027 की दिवाली पर रिलीज होने वाले दूसरे पार्ट में उनका रोल बड़ा होगा. राम और रावण के बीच युद्ध की कहानी में वो अहम रोल में दिखेंगे.

रामायणम् का फैंस को इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायणम् के पहले पार्ट में रावण के रोल में दिखने वाले यश का किरदार भी छोटा रखा गया है. लेकिन सेकंड पार्ट में उन्हें ज्यादा कवरेज मिलने वाली है. ये फिल्म पहले दिन से फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रही है. फिल्म के इंट्रोडक्शन वीडियो में रणबीर कपूर और यश की झलक दिखी थी. बैकग्राउंड स्कोर और कमाल का म्यूजिक देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. म्यूजिक को मशहूर संगीतकार हांस जिमर और ए.आर. रहमान ने मिलकर तैयार किया है. इसमें दो राय नहीं है कि ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.

Advertisement

फिल्म की कहानी भगवान राम और रावण के पौराणिक संघर्ष पर बेस्ड होगी, जिसका मकसद है कि दुनियाभर के दर्शकों को इसकी भव्यता और कहानी से जोड़ा जाए. फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा कर रहे हैं और यश सह-निर्माता हैं. फिल्म के वीएफएक्स का काम आठ बार ऑस्कर जीत चुकी कंपनी DNEG संभाल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement