सनी देओल ने गुरुद्वारे में किया अमीषा पटेल को Kiss, 'गदर 2' पर कानूनी एक्शन की तैयारी

गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग को लेकर बताया कि फिल्म की टीम शूटिंग के लिए यहां आई थी. सेवा भाव के साथ उनका स्वागत किया गया था.

Advertisement
सनी देओल 'गदर 2' सनी देओल 'गदर 2'

सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

देखा जाए तो आजकल जितनी भी फिल्में बॉलीवुड में रिलीज हो रही हैं, उनमें से कई मूवीज पर किसी न किसी वजह से विवाद छिड़ता नजर आ रहा है. 'आदिपुरुष' में वीएफएक्स और सैफ अली खान के रावण लुक पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. अब सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इसके घेरे में आ गई है. कहा जा रहा है कि पंचकूला में गुरुद्वारे में सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग में कुछ ऐसे आपत्तिजनक सीन्स शूट हुए हैं, जिन्हें लेकर विवाद हो रहा है. पंचकूला के एमडीसी में स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब की मैनेजमेंट ने इस बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

गुरुद्वारे के प्रबंधक ने जाहिर की नाराजगी
गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग को लेकर बताया कि फिल्म की टीम शूटिंग के लिए यहां आई थी. सेवा भाव के साथ उनका स्वागत किया गया था. एक वीडियो पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया कि सनी देओल गुरुद्वारा साहिब के अंदर कुछ आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे. 

"इस घटना से गुरुद्वारा प्रबंधकों और सिख संगत को दुख और तकलीफ हुई है. शूटिंग को लेकर हमारी कोई गलत मंशा नहीं थी. शूटिंग की परमिशन बैसाखी का पर्व दर्शाने के लिए ली गई थी. शूटिंग के दौरान सनी ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को गुरुद्वारे के अंदर किस किया और गले लगाया. यह गलत है. यह आपत्तिजनक घटना शूटिंग के दौरान हुई, जिसकी हमें पहले तो जानकारी नहीं थी. पर जब वीडियो देखा तो पता लगा. हम गुरुद्वारे में धार्मिक सेवा करते हैं. एक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ कानून के तहत एक्शन लेने की बात चल रही है. बता दें कि गुरुद्वारे में शूटिंग 20 मई को हुई थी." 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल फिल्मों में वापसी कर चुके हैं. हालांकि, साल में एक ही फिल्म वह करते हैं. वह भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म करती नजर नहीं आती. बीते साल इनकी फिल्म आई थी 'चुप'. इसमें सनी ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस साल एक्टर की फिल्म 'गदर 2' आ रही है जो 'गदर' का सीक्वल है. फिल्म में अमीषा पटेल भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. पूरे 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बना है. जल्द थिएटर्स में फिल्म रिलीज होगी और इसका ट्रेलर सामने आएगा, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement