सनी देओल और बॉबी देओल की बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पहचान है. दोनों भाइयों ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है. अपनी मां के बर्थडे के खास मौके पर सनी और बॉबी ने अपनी मां के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में मां संग सनी और बॉबी देओल की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
सनी ने शेयर किया मां संग फोटो
सनी देओल ने अपनी मां को प्यार से गले लगाते हुए एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ ही सनी ने मां को बर्थडे भी विश किया है. सनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मा." फोटो में सनी ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं. मां को गले लगाते हुए सनी की ये फोटो फैंस को भी काफी पसंद आ रही है.
बेटी रिद्धिमा-मनीष मल्होत्रा संग नीतू कपूर की रॉकिंग पार्टी, तोड़ीं प्लेट्स, किया डांस
बॉबी देओल ने मां को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
बॉबी देओल भी इस खास मौक पर पीछे नहीं रहे. बॉबी ने भी अपनी मां के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. बॉबी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां लव यू." इसके साथ बॉबी ने कई सारी हार्ट इमोजी भी लगाई हैं. फोटो में सनी ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी मां व्हाइट और येलो सूट पहने कैमरे को देखकर मुस्कुराते हुए पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
शमिता ने 'पार्टनर' को बचाने के लिए दी कुर्बानी, बहन शिल्पा शेट्टी बोलीं- तुम पर गर्व है
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने साल 1953 में प्रकाश कौर संग शादी की थी, तब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था. सनी और बॉबी के अलावा धर्मेंद्र की फर्स्ट वाइफ से दो बेटियां भी हैं, हालांकि वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
aajtak.in