आमिर खान को मिला सुनील शेट्टी का साथ, बायकॉट करने वालों को जमकर सुनाया

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' भी रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. वहीं सुनील शेट्टी ने आमिर खान और उनकी फिल्म का सपोर्ट किया है.

Advertisement
तुर्की में आमिर खान और एक्टर सुनील शेट्टी तुर्की में आमिर खान और एक्टर सुनील शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर' को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इस फिल्म में सुनील के साथ सूरज पंचोली भी लीड रोल में हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए सुनील शेट्टी कई इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसमें वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं. इस बीच आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' भी रिलीज होने को तैयार है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. जिसे लेकर सुनील शेट्टी ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

अब ये तो आप जानते ही हैं कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, ये फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है. इसके पीछे का कारण आमिर का तुर्किए कनेक्शन है. जिस पर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है.

सुनील शेट्टी ने आमिर का किया सपोर्ट
सुनील शेट्टी ने भारत-पाक तनाव के बीच चल रहे फिल्मों की बायकॉट पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को पास्ट को भूल जाना चाहिए. इतिहास कभी भी प्रेजेंट का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. तुर्की की स्थिति उस समय और आज काफी अलग है. इसलिए हमें आगे क्या करना है, यह हमारा खुद का फैसला होना चाहिए. पास्ट के आधार पर हमें फैसला नहीं लेना चाहिए.

आमिर खान और तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी वाली वायरल फोटो को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि कई बार हम फंक्शन में जाते हैं, तो हमें पता नहीं होता कि हम किसके साथ खड़े है और किसके साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं. हमें ये देखना चाहिए कि इवेंट क्या था और किसने उन्हें बुलाया. एक्टर को दोष नहीं देना चाहिए.

Advertisement

बॉलीवुड के पीछे पड़े रहते हैं- सुनील शेट्टी
आमिर खान को मिल रही हेट को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि 'हमेशा बॉलीवुड के पीछे पड़े रहते हैं. बॉलीवुड इसमें आगे नहीं आता है. देश के बारे में होगा तो राजनेता ही बात करेंगे, देश हित में होगा को जरूर समर्थन करेंगे. इसलिए हम ऐसी फिल्में भी बनाते हैं.

आमिर का क्यों हो रहा बायकॉट?
बता दें कि हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की थी. जिस वजह से भारत में तुर्की का काफी विरोध हो रहा था. इस बीच आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ और फिल्म का बायकॉट होने लगा. क्योंकि, 2020 में आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोआन से मुलाकात की थी. उनके राष्ट्रपति पति अर्दोआन अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement