सुहाना खान ने शेयर कीं सन किस्ड फोटोज, बेस्टफ्रेंड शनाया बोलीं- क्या तुम असली हो?

सुहाना इस समय न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर सुहाना ने दो सन किस्ड फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बॉडीकॉन और विन्यल (लेदर) जीन्स पहने नजर आ रही हैं. साथ में डीवा ने स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है.

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • सुहाना की सन किस्ड फोटोज वायरल
  • बेस्टफ्रेंड शनाया ने किया रिएक्ट
  • महीप कपूर और सीमा खान ने किया कॉमेंट

बॉलीवुड एक्टर शहारुख खान और डिजाइनर गौरी खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इनका स्टाइल कोशंट और फैशन सेंस कमाल का नजर आता है. जब भी यह इंस्टाग्राम पर खुद की कोई फोटो पोस्ट करती हैं तो वह देखते ही देखते वायरल होने लगती है. 21 साल की सुहाना फैन्स का दिल जीतने में अव्वल नंबर पर हैं. मेकअप से लेकर फैशन पिक तक इनका सराहा जाता है. हाल ही में सुहाना खान ने एक बार फिर फैन्स के बीच अपनी जगह बनाई है. 

Advertisement

सन किस्ड फोटोज वायरल
सुहाना इस समय न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर सुहाना ने दो सन किस्ड फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बॉडीकॉन और विन्यल (लेदर) जीन्स पहने नजर आ रही हैं. साथ में डीवा ने स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है. सूरज की किरणें सुहाना के चेहरे पर पड़ रही हैं और वह कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज पोस्ट करते हुए सुहाना ने कैप्शन में आंखें ऊपर होने वाली इमोजी बनाई हैं. सुहाना की बेस्टफ्रेंड शनाया कपूर को ये फोटोज काफी अच्छी लगी हैं, जिस पर उन्होंने रिएक्ट भी किया है. 

शनाया ने किया रिएक्ट
शनाया अक्सर सुहाना की पोस्ट्स और फोटोज पर कॉमेंट करती दिखाई देती हैं. सुहाना की इन फोटोज पर शनाया ने लिखा, "क्या तुम असली हो?". इस कॉमेंट को शनाया ने कैपिटल लेटर्स में लिखा है जो सबूत है कि एक्ट्रेस को बेस्टफ्रेंड का यह लुक काफी पसंद आया है. इसके अलावा महीप कपूर और सीमा खान ने भी कॉमेंट किया है. इससे पहले सुहाना खान की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिसमें वह दोस्तों संग पार्टी करती नजर आ रही थीं. 

Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्तों संग पार्टी, स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

मालूम हो कि सुहाना खान ने पिछले साल 2020 में ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया है. उनके 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनके वर्कआउट सेशन और डांसिंग वीडियोज भी वायरल रहते हैं. सुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क के Tisch School of the Arts से पढ़ाई कर रही हैं. वह अपने परिवार के साथ लॉकडाउन के दौरान कई महीने बिताने के बाद जनवरी में अमेरिका लौटी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement