रंगभेद पर सुहाना खान का ट्रोल्स को करारा जवाब, सेलेब्स बोले- तुम पर गर्व

फैंस भी सुहाना खान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. लोगों ने सुहाना को ब्यूटी विद ब्रेन बताया है. सुहाना को लोग खूबसूरत और स्टनिंग भी बता रहे हैं. कई यूजर्स ने सुहाना के पोस्ट को प्रेरणादायी बताया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान का एक पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है. सुहाना ने रंगभेद के खिलाफ दमदार पोस्ट शेयर किया. साथ ही उनके स्किन कलर को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया. सुहाना ने कहा कि उनका स्किन कलर ब्राउन है और उन्हें इस पर नाज है. सुहाना के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. जानते हैं किसने क्या कहा.

Advertisement

सुहाना को सेलेब्स का सपोर्ट

सुहाना की इस पोस्ट पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कमेंट हुए हार्ट इमोजी बनाया. वहीं संजय कपूर की पत्नी माहीप ने लिखा- तुमपर गर्व है सुहाना. माहीप कपूर के कमेंट का जवाब देते हुए सुहाना ने लिखा- लव यू द मोस्ट. माहीप की बेटी शनाया कपूर ने भी सुहाना को क्वीन बताते हुए दिल का इमोजी बनाया. संजय कपूर ने भी कमेंट किया है. जोया अख्तर ने लिखा- इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया. खुद से नफरत ही लोगों को दूसरे के प्रति मतलबी बनाती है. किसी भी सूरत में हमें उन लोगों की आलोचना को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए जिनसे हम कोई सलाह नहीं लेते हैं. एक रेसिस्ट खुद को ही परिभाषित कर सकता है, इसलिए तुम वैसी ही खूबसूरत रहो जैसी हो. तुम्हें कोई रोक नहीं सकता.

Advertisement

मल्लिका दुआ ने सुहाना को गॉर्जियस बताया. दूसरी तरफ फैंस भी सुहाना की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. लोगों ने सुहाना को ब्यूटी विद ब्रेन बताया है. सुहाना को लोग खूबसूरत और स्टनिंग भी बता रहे हैं. कई यूजर्स ने सुहाना के पोस्ट को प्रेरणादायी बताया है.

सुहाना ने पोस्ट में क्या लिखा?
''ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि हर युवा लड़के-लड़की के लिए है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रस्त होते हैं. पूरी तरह से विकसित महिलाओं और पुरुषों ने मेरे स्किन टोन की वजह से मुझे बदसूरत कहा गया. तब मैं 12 साल की थी. दुख इस बात का है कि हम सभी भारतीय हैं, जो वास्वतिव रूप से हमें ब्राउन बनाता है. हां, हम सबका स्किन टोन अलग है. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं.

''आप बस नहीं कर सकते. अपने ही लोगों पर नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द से असुरक्षित हैं. मुझे खेद है अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग या आपके परिवार ने भी आपको आश्वस्त किया हो कि अगर आप 5"7 इंच और गोरे नहीं हैं तो आप सुंदर नहीं हैं. मुझे लगता है ये मदद करेगा कि मैं 5"3 इंच की हूं. मेरा स्किन टोन ब्राउन है. मैं इसके बारे में बेहद खुश हूं और आपको भी होना चाहिए.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement