सुहाना खान इन दिनों दुबई के समय बिता रही हैं. यहां सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ छुट्टियों के लिए गई हैं. कुछ दिन पहले सुहाना नेल सैलून पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने हाथों को नया लुक दिया. सुहाना ने अपने नेल्स को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. अब उनकी एक और फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है. इसमें उन्हें अपनी हमशक्ल के साथ देखा जा सकता है.
सुहाना को मिली हमशक्ल
फोटो में नजर आ रहीं सुहाना खान की हमशक्ल कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर बरीहा हैं. यहां सुहाना फ्लोरल प्रिंट वाली खूबसूरत ड्रेस पहने हैं. वहीं बरीहा ने फ्लोरल प्रिंट वाला जम्पसूट पहना है. दोनों को कैमरा के लिए पोज करते देखा जा सकता है. दोनों के चेहरे पर स्वीट स्माइल है.
इस फोटो को बरीहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने साथ में लिखा, 'आखिरकार मेरी अपनी हमशक्ल सुहाना खान से मेरी मुलाकात हो ही गई. जो भी लोग मुझे मैसेज में उनकी फोटोज सेंड करते हैं उनके लिए साइड बाय साइड कम्पैरिजन.'
फैंस देखकर हुए खुश
फैंस सुहाना और बरीहा को साथ देखकर फैंस खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार जब एक बहन दूसरी से मिली. हाहाहा मैं इसपर विश्वास नहीं कर पा रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड मैं कुछ टाइम पहले ही इस बारे में सोच रहा था.' एक और ने लिखा, 'ये तो बहुत क्रेजी हो गया.' कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
जल्द कर रही हैं डेब्यू
सुहाना खान, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी हैं. जल्द ही सुहाना बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सुहाना के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर संग अन्य यंग एक्टर्स नजर आएंगे. द आर्चीज की शूटिंग ऊटी में हुई है. ये अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
aajtak.in