फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) ने ट्विटर के जरिए फैन्स को एक बुरी खबर दी है. दरअसल, सुधीर मिश्रा की मां का निधन हो गया है. मंगलवार की सुबह फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया, "मेरी मां का कुछ घंटों पहले निधन हो गया है, मैंने और मेरी बहन ने उनका हाथ थामा हुआ था, जब उन्होंने दम तोड़ा. मैं अब अनाथ हो गया हूं." मां का पूरा नाम श्रीमति दुर्गा देवेंदरनाथ मिश्रा था.
इंडस्ट्री के दोस्तों ने दी फिल्ममेकर की मां को श्रद्धांजलि
फिल्ममेकर के दोस्त और परिवार के लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने लिखा, "आप अपना ख्याल रखिए सर. उनकी आत्मा को शांति मिले." एक्ट्रेस अमृता राव ने लिखा, "हम सभी भगवान के बच्चे हैं, और हम सभी को उनके पास समय के साथ जाना है. हम सभी वहीं से बिलॉन्ग करते हैं. उस हाइयर वर्ल्ड में आपकी मां को खुशियां मिले, मेरी यही दुआ रहेगी."
फिल्ममेकर ने बाद में एक और ट्वीट कर लिखा, "मैं किसी चीज को लेकर दुखी हूं और मेरी मां मेरे पास आई थीं. उन्होंने मेरे से अपने दिल की बात की. इसे इसी तरह रहने देते हैं." पिछले कुछ दिनों से सुधीर मिश्रा की मां अस्पताल में भर्ती थीं. ट्विटर के जरिए सुधीर मिश्रा अपनी मां का हेल्थ अपडेट फैन्स को दे रहे थे. 10 जून को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं नहाने के लिए अस्पताल से निकला. मुझे फोन आया और उन्होंने कहा कि मेरी मां के पास अब बहुत कम वक्त बचा है."
जिस डायरेक्टर संग काम के लिए नवाज ने किया 20 साल इंतजार, कौन है वो?
फिल्म फ्रंट की बात करें तो सुधीर मिश्रा की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म 'सीरियस मैन' थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. इस फिल्म को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. सुधीर मिश्रा आजकल अपनी अगली थ्रिलर बेस्ड फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम 'अफवाह' है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगे.
aajtak.in