श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने गुरुवार को रिलीज होते ही थिएटर्स में धमाका करना शुरू कर दिया है. 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने लोगों को सरप्राइज करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की थी और साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. अब इसके सीक्वल ने पहले ही दिन से ये साफ कर दिया है कि इस बार धमाका और भी बड़ा होगा.
पहले ही दिन इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 'स्त्री' के सीक्वल से लोगों को तगड़ी कमाई की उम्मीद तो थी ही, मगर जिस लेवल पर इस फिल्म ने ओपनिंग की है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. ओपनिंग से ही 'स्त्री 2' ने कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं.
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग
शाहरुख खान की पिछले साल आई फिल्म 'जवान' ने 65.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो हिंदी फिल्मों की ऑल टाइम बेस्ट ओपनिंग थी. दूसरे नंबर पर भी शाहरुख की ही फिल्म 'जवान' थी जिसने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि टॉप 3 में आखिरी फिल्म रणबीर की फिल्म 'एनिमल' थी, जिसका ओपनिंग कलेक्शन 54.75 करोड़ रुपये था.
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'स्त्री 2' का फाइनल ओपनिंग कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये है. और वो भी पेड प्रीव्यू शोज से हुई कमाई जोड़े बिना. इन प्रीव्यू शोज में फिल्म ने बुधवार को 9.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी 'स्त्री 2' अब 'जवान' के बाद, हिंदी में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. 'पठान' तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और 'एनिमल' अब टॉप 3 से बाहर हो गई है.
इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
बॉलीवुड फिल्मों ने पिछले साल 5 बार 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग वाले दिन देखे थे. पठान, जवान, एनिमल, टाइगर 3 और गदर ने पिछले साल थिएटर्स में ऑडियंस की खूब भीड़ जुटाई थी. मगर इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'फाइटर' भी पहले दिन 24 करोड़ रुपये ही कमाई पाई.
मगर अब 'स्त्री 2' ने उस लेवल की ओपनिंग की है जैसी पिछले साल बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ने की थी. 'स्त्री 2' का पहला दिन, अभी तक 2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस का सबसे कमाऊ दिन भी है.
श्रद्दा और राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग
अपनी दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए हमेशा से दर्शकों के फेवरेट रहे राजकुमार राव, बॉक्स ऑफिस पर बहुत पॉपुलर एक्टर नहीं रहे हैं. पहले दिन 6.82 करोड़ कमाने वाली 'स्त्री', 6 साल तक उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी रही.
उनके खाते में ये रिकॉर्ड इसी साल आई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से चेंज हुआ, जिसने पहले दिन 6.85 करोड़ कमाए. मगर अब 'स्त्री 2' ने 55.40 करोड़ के साथ राजकुमार राव के खाते में भी एक ग्रैंड ओपनिंग जोड़ दी है.
श्रद्धा कपूर के लिए भी 'स्त्री 2' करियर की बेस्ट ओपनिंग है. इससे पहले उनकी टॉप ओपनिंग 24.40 करोड़ थी, जो प्रभास के साथ उनकी फिल्म 'साहो' (2019) से आई थी.
स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन, बॉलीवुड फिल्मों के लिए रिकॉर्ड तोड़ कमाई वाला दिन रहा है. इस दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड पिछले साल सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बनाया. सनी के बॉक्स ऑफिस तूफान ने, 15 अगस्त को 55.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
बहुत लोगों को लगा था कि सनी का ये रिकॉर्ड सालों तक नहीं टूटेगा. लेकिन ठीक एक साल बाद, 'स्त्री 2'ने भी 55.40 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ 15 अगस्त पर सबसे कमाऊ फिल्म बनने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है.
'स्त्री 2' ने पहले ही दिन जैसी शुरुआत की है, वो वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर और भी तगड़ी कमाई में बदलने वाली है. फिल्म के रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ दोनों पॉजिटिव हैं. ऊपर से सोमवार को इसे रक्षा बंधन का भी फायदा मिलेगा. जिस तरह 'स्त्री 2' ने शुरुआत की है, ये कम से कम 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनती नजर आ रही है.
aajtak.in