Stree 2 Box Office Collection Day 2: 'स्त्री 2' की ताबड़तोड़ कमाई, 2 दिन में 100 करोड़ के पार श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म

Stree 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. ग्रैंड ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी बेहतरीन कलेक्शन किया है. आइए जानते हैं दो दिन में ‘स्त्री 2’ ने कितनी कमाई की है.

Advertisement
स्री 2 पोस्टर स्री 2 पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

Stree 2 Box Office Collection Day 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ग्रैंड ओपनिंग के बाद ‘स्त्री 2’ पर दूसरे दिन भी नोटों की भारी बरसात हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बवाल लगातार जारी है. तो आइए जानते हैं श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने दूसरे दिन कितनी तगड़ी कमाई की है?

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ का धमाका 

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ से फैंस को पहले से ही काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म उम्मीदों से कहीं आगे निकल चुकी है. बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से थी, लेकिन श्रद्धा- राजकुमार की फिल्म ने दोनों स्टार्स की फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया है. 

पहले दिन 'स्त्री 2' ने रचा इतिहास

'स्त्री 2' ने रिलीज के पहले दिन इंडिया में 76.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करके, उन सारे अनुमानों को फेल कर दिया जो इसकी कमाई को लेकर लगाए जा रहे थे. अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फ़िल्म का पहला दिन नेशनल हॉलिडे था. दूसरा दिन वर्किंग डे होने के कारण कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी बाकी मूवीज के मुकाबले कमाई शानदार हुई है. 
 

Advertisement

दूसरे दिन कैसी रही कमाई?

'स्त्री 2' के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने दूसरे दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी दूसरे दिन इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 45 करोड़ से ज्यादा होगा. इसी के साथ 'स्त्री 2' ने सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 2 दिन में लगभग 130 करोड़ का ग्रॉस इंडिया कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया है.

2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘स्त्री 2’

‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है. पहले पार्ट ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. लेकिन अब 2024 में रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ ने पहले से भी बड़ा धमाका किया है. ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख की 'पठान' के ओपनिंग रिकॉर्ड को बॉक्स आफिस पर धराशायी कर दिया है. ‘स्त्री 2’ जितनी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखकर ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है. 

‘स्त्री 2’ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म की बात की बात करें तो इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल में दिखे हैं. अगर आपने अब तक फिल्म नहीं देखी तो जल्द से देख आइए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement