BTS बैंड की शोहरत से अनजान थे जाकिर, 35 म‍िनट साथ बैठे मगर पहचाना तक नहीं

कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी साउथ कोरिया की उस ट्रिप का जिक्र किया जब वो पॉपुलर म्यूजिक बैंड BTS को पहचानने से चूक गए. हालांकि जब उन्हें इस बात को बाकी लोगों के साथ शेयर किया, तब हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
BTS बैंड ग्रुप को पहचानने से चूके कॉमेडियन जाकिर खान (Photo: Instagram @zakirkhan_208, Reuters) BTS बैंड ग्रुप को पहचानने से चूके कॉमेडियन जाकिर खान (Photo: Instagram @zakirkhan_208, Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं. उनके रिलेटेबल जोक्स सभी को हंसाने का काम करते हैं. अब जाकिर ने अपने साथ हुआ एक ऐसा वाकया शेयर किया है जिसे सुनकर शायद कुछ लोगों के होश उड़ सकते हैं. कॉमेडियन ने बताया है कि वो एक बार पॉपुलर कोरियन म्यूजिक बैंड BTS को पहचानने से चूक गए थे.

Advertisement

आखिर कैसे BTS बैंड को नहीं पहचान पाए जाकिर खान?

BTS एक ऐसा म्यूजिक बैंड है जिसके सातों मेंबर्स की पॉपुलैरिटी इंडिया समेत कई देशों में है. उनके गाने खासतौर पर लड़कियों को दीवाना बना देते हैं. उन्हें लाखों-करोड़ों लोग जानते हैं. लेकिन इंडिया के पॉपुलर कॉमेडियन जाकिर खान उन्हें नहीं पहचान पाए. जबकि वो एक ही कमरे में उनके साथ करीब 30-45 मिनट तक मौजूद थे.

जाकिर ने लल्लनटॉप संग बातचीत में बताया, 'मैं एक बार कोरिया गया था और वहां एक बहुत पॉपुलर म्यूजिक बैंड है जिसका नाम BTS है. मुझे पता था कि BTS नाम का एक बैंड है और मुझे यह भी पता था कि वो लोग बहुत मशहूर हैं. और संयोग से मैं एक इवेंट के लिए वहां गया था जहां मुझे एक बहुत बड़े सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करना था, और वो बैंड भी उसी सेलिब्रिटी से मिलने वहां मौजूद था.'

Advertisement

BTS बैंड को क्या समझ बैठे थे जाकिर?

जाकिर आगे बताते हैं कि वो जिस सेलिब्रिटी का इंटरव्यू लेने वाले थे, उसके लिए वो इवेंट में लेट पहुंचे. जिसके कारण उन्हें BTS के मेंबर्स के साथ रुकना पड़ा. हालांकि इस दौरान उन्हें बिल्कुल नहीं समझ आया कि वो जिन लोगों के साथ रुके हैं वो BTS बैंड ग्रुप के मेंबर्स हैं. जाकिर अपनी बातों में ये भी बताते हैं कि वो BTS के मेबर्स को कुछ और समझ बैठे थे. 

कॉमेडियन ने कहा, 'चूंकि मैं वहां लेट पहुंचा था, इसलिए मुझे BTS मेंबर्स के साथ आखिरी बैच में डाला गया. तो मैंने वहां बैंड के एक मेंबर से पूछा कि आप कौन हैं और कहां से आए हैं? उन्होंने मुझे बताया कि वो BTS से हैं. मुझे उस वक्त ऐसा लगा कि कोरियन ऑर्गनाइजिंग टीम ने एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) टीम को रखा है. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो इतने फेमस लोग हैं. बाद में जब मैंने लोगों को बताया कि मैं 35 मिनट तक उसी कमरे में था जिसमें BTS के मेंबर्स थे, वो बेहोश हो गए.'

बता दें, BTS बैंड 7 सिंगर्स (जिन, सुगा, ज-होप, आरएम, जिमिन, वी, जुंग कुक) का ग्रुप है. जो अपने डांसिंग और सिंगिंग स्टाइल से फैंस को दीवाना बनाते आए हैं. इनके फैंस खुद को BTS आर्मी कहकर पुकारते हैं. हालांकि अब ये ग्रुप टूट चुका है और इसके सभी मेंबर्स अब अपनी-अपनी पर्सनल म्यूजिक जर्नी की तरफ आगे बढ़ चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement