सोनू सूद की फतेह का एक्शन सीन रणबीर कपूर की एनिमल जैसा क्यों है? एक्टर बोले- पैसों की वजह से करना पड़ा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म फतेह बहुत जल्द थिएटर्स में आने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन काफी जबरदस्त दिखाया गया है लेकिन उसकी तुलना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से हो रही है. सोनू ने आजतक से बातचीत करते हुए अपनी फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन्स पर खुलकर बात की है.

Advertisement
सोनू सूद, रणबीर कपूर सोनू सूद, रणबीर कपूर

भावना अग्रवाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बहुत जल्द अपनी फिल्म 'फतेह' लेकर थिएटर्स में आने वाले हैं. ये उनकी पहली फिल्म है जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार दिखाई दे रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया एक्शन काफी 'खूंखार' लग रहा है. फिल्म में सोनू एक मिशन को पूरा करते दिखाई देंगे जिसमें वो अपने दुश्मनों की बली भी चढ़ाएंगे. 

Advertisement

हाल ही में एक्टर ने आजतक से खास बातचीत की जिसमें सोनू ने फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से होने पर भी अपनी बात रखी. 'फतेह' फिल्म के एक्शन सीन्स लोगों को कई मायनों में 'एनिमल' फिल्म के जैसे लगे थे. इसके लिए सोनू को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. 

क्या 'फतेह' का एक्शन सही में 'एनिमल' जैसा?

सोनू ने रणबीर की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे एनिमल फिल्म का एक्शन काफी पसंद आया. रणबीर ने बहुत अच्छा काम किया था. सोनू की फिल्म 'फतेह' के ट्रेलर में एक सीन को दिखाया गया जिसमें एक्टर कुछ मास्कमैन के साथ लड़ाई करते दिख रहे हैं. कुछ वैसा ही रणबीर की फिल्म 'एनिमल' में भी हुआ था. 

इस पर सोनू बोले कि हमारे साथ दिक्कत ये हुई थी कि हमने करीब 70-80 फाइटर्स बुला लिए थे हमारे तीन बड़े एक्शन सीक्वेन्स के लिए. फिल्म में एक ही शॉट में मेरे किरदार ने 70 लोगों को मार दिया था. अब हमारे पास और लोग नहीं बचे थे बाकी एक्शन सीक्वेन्स के लिए. क्योंकि हमने सभी फाइटर्स के चेहरे पहले दिखा दिए थे, तो हमने दोबारा उन्हें मास्क पहनाकर कास्ट किया.

Advertisement

'फाइटर्स को बदलना आसान नहीं था'

सोनू ने आगे बताया कि उन्हें पहले लगा था कि वो सीन एनिमल फिल्म के एक्शन जैसा लगेगा लेकिन वो करना उनकी मजबूरी थी. उन्होंने कहा, 'हमने फाइटर्स मैक्सि‍को और साउथ अफ्रीका से बुलाया था. ये हमारे लिए पैसों के मामले में उतना आसान नहीं था कि उन्हें रिप्लेस कर दें. तो उन्हीं फाइटर्स का दोबारा इस्तेमाल करना ही सबसे सही रास्ता था हमारे लिए. अगर लोग इसे एनिमल से कंपेयर करेंगे, तब भी हमें तो वो करना ही था. वो एक टेक्नि‍कल जरूरत थी.'

'फतेह' के ट्रेलर में काफी खून-खराबा दिखाया गया था. फिल्म में काफी मार-धाड़ दिखाई गई जिसे देखकर कई लोगों को इससे परेशानी महसूस होती दिखी. सोनू ने इस मुद्दे पर भी कहा कि आज के ऑडियंस की पसंद बदल रही है. उन्हें ऐसे एक्शन सीन्स देखना पसंद है. खून-खराबा ही तो लोग देखना आजकल पसंद करते हैं. लेकिन वो थोड़े स्टाइल से करना चाहिए जिसमें थोड़ी टेक्नि‍कल मदद और असलि‍यत नजर आए. हमारी सोच ये थी कि हम इसे एक नए और अनोखे तरीके से शूट करें.'

सोनू की फिल्म 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. उनकी फिल्म साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म 'गेम चेंजर' से भिड़ने वाली है जिसकी पॉपुलेरिटी भी कमाल की है. फिल्म में सोनू सूद के अलावा एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरूद्दीन शाह भी अहम रोल में हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement