Sonam Kapoor के पैरों में आई सूजन, बोलीं- प्रेग्नेंसी नहीं आसान

सोनम अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस इस फेज को यूं तो काफी एंजॉय कर रही हैं. लेकिन जैसे जैसे उनकी डिलीवरी डेट नजदीक आ रही है, एक्ट्रेस की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं.

Advertisement
सोनम कपूर सोनम कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

Sonam Kapoor Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्दी ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने इस प्रेग्नेंसी के दौर को काफी एंजॉय भी कर रही हैं. अकसर ही सोनम अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख जाती हैं. सोनम का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो एक्ट्रेस की बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. सोनम की डिलीवरी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सोनम ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. 

Advertisement

तकलीफ में सोनम
सोनम अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस इस फेज को यूं तो काफी एंजॉय कर रही हैं. लेकिन जैसे जैसे उनकी डिलीवरी डेट नजदीक आ रही है, एक्ट्रेस की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. सोनम ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर फैंस को हैरत में डाल दिया है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पैरों की फोटो अपडेट की है. स्टोरी अपडेट कर सोनम ने लिखा- 'प्रेग्नेंसी कभी-कभी आसान नहीं होती है.'

सोनम कपूर की डिलीवरी नजदीक आने के साथ ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ती ही जा रही हैं. फोटो में सोनम के पैरों की सूजन को साफ देखा जा सकता है. काउच पर लेटी सोनम के पैर सूज कर काफी भारी दिख रहे हैं. प्रेग्नेंसी में वैसे ये समस्या महिलाओं को होती ही है, वहीं सोनम भी इसी से जूझ रही हैं. 

Advertisement

सोनम ने जब से मां बनने की खुशखबरी सुनाई है, पूरा परिवार नए मेहमान के आने की खुशी में काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अभी कुछ वक्त पहले ही सोनम की गोदभराई का फंक्शन भी बड़े धूमधाम से मनाया गया था. जिसकी तस्वीरें भी खुद एक्ट्रेस ने शेयर की थीं. वर्कफ्रेंट की बाते करें तो, सोनम के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जो प्रेग्नेंसी की वजह से पेंडिंग पड़े हैं. डिलीवरी के बाद सोनम उन सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगी. फिलहाल तो एक्ट्रेस अपने प्री-मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement