वीकेंड के बाद कैसा होता है Monday का एहसास, सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया फनी मीम

जब वीकेंड आ जाता है तो कोई भी ये नहीं चाहता कि मनडे आए और फिर वापस काम पर जाना पड़े. इसी से जुड़ा एक मीम एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने शेयर कर दिया है जो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स को सोनाली का ये मीम बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जिससे सभी रिलेट कर पा रहे हैं.

Advertisement
सोनाली बेंद्रे सोनाली बेंद्रे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

वीकेंड किसे अच्छा नहीं लगता है. हर शख्स चाहें वो स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करने वाला हो या फिर ऑफिस में काम करने वाला हो, सभी को बस वीकेंड का इंतजार रहता है. सभी इसी इंतजार में रहते हैं कि कब सेटरडे-सनडे आएगा और मस्ती का माहौल बनेगा. और जब वीकेंड आ जाता है तो कोई भी ये नहीं चाहता कि मनडे आए और फिर वापस काम पर जाना पड़े. इसी से जुड़ा एक मीम एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने शेयर कर दिया है जो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स को सोनाली का ये मीम बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जिससे सभी रिलेट कर पा रहे हैं.  

Advertisement

सोनाली बेंद्रे ने एक कॉलेज फोटो शेयर की है जिसमें एक फोटो में वे बड़ा खुश नजर आ रही हैं वहीं दूसरी फोटो में उनका चेहरा विचलित नजर आ रहा है. पहली फोटो जिसमें सोनाली खुश नजर आ रही हैं उसपर लिखा हुआ है- सनडे की आफ्टरनून एंजॉय करते हुए. वहीं दूसरी तस्वीर पर लिखा हुआ है- इस बात का एहसास होना कि सोमवार अब कुछ घंटे ही दूर है. सोनाली द्वारा ये मीम शेयर करने के बाद से ही इस पर काफी फनी रिएक्शन्स भी आने लगे. सभी को सोनाली का ये जोक पसंद आया और फैन्स इससे पूरी तरह से सहमत होते भी नजर आए. सोनाली ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- क्या सोमवार को ऑप्शनल नहीं रखा जा सकता? अब सोनाली का ये सवाल भी कम जायज नहीं है. पर सभी जानते हैं कि वीकेंड में चाहें कोई कितना भी एंजॉय कर ले, मगर मनडे को तो वर्क मोड में आना ही पड़ता है. 

Advertisement

 

काफी समय से हैं फिल्मों से दूर

सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं और उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह से दूरी बना ली है. एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और वे सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ भी काफी इंगेज रहती हैं. उन्हें पिछली बार साल 2013 में फिल्म वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में केमियो रोल प्ले करते देखा गया था. इसके अलावा छोटे पर्दे पर वे साल 2016 में इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में जज की भूमिका में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी बीमारी को मात दी है और तमाम लोगों की इंस्पिरेशन भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement