सोनाक्षी सिन्हा ने बांद्रा में खरीदा 4 BHK अपार्टमेंट, बोलीं- मेरा सपना पूरा हुआ

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ''जब से मैंने काम करना शुरू किया है, ये मेरा सपना रहा था कि मैं 30 साल की होने से पहले अपना घर अपनी मेहनत की कमाई से खरीदूं. भले ही मैंने थोड़े साल लेट होने के बाद अपना घर खरीदा है लेकिन आखिरकार यह हो गया है.'' 

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

नए साल के आगमन के बाद से ही बॉलीवुड के स्टार्स का प्रॉपर्टी खरीदने का सिलसिला चल निकला है. जहां जाह्नवी कपूर और ऋतिक रोशन के मुंबई के जुहू में प्रॉपर्टी खरीदने की खबरे सामने आ चुकी हैं और आलिया भट्ट ने बांद्रा के एक घर में इन्वेस्ट किया है, वहीं अब खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान 4 BHK अपार्टमेंट खरीद लिया है. 

Advertisement

सोनाक्षी का सपना हुआ पूरा 

बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा ने Bandra Reclamation इलाके में अपना अपार्टमेंट खरीदा है, जो कि मुंबई की सबसे पॉश जगहों में से एक है. सोनाक्षी सिन्हा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने खबर की पुष्टि की. पिंकविला से बातचीत में सोनाक्षी ने अपने नए अपार्टमेंट को खरीदना किसी सपने के सच होने जैसा बताया है. 

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ''जब से मैंने काम करना शुरू किया है, ये मेरा सपना रहा था कि मैं 30 साल की होने से पहले अपना घर अपनी मेहनत की कमाई से खरीदूं. भले ही मैंने थोड़े साल लेट होने के बाद अपना घर खरीदा है लेकिन आखिरकार यह हो गया है.'' 

सोनाक्षी सिन्हा अभी अपने माता-पिता पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके जुहू वाले घर में रहती हैं. उनका प्लान आगे भी इसी घर में रहने का है. उन्होंने कहा, ''मुझे अपने माता-पिता के साथ रहना पसंद है और अभी मैं घर छोड़ने की कोई प्लानिंग नहीं कर रही हूं. यह घर खरीदना बस मेरे सपने को सच करने का एक जरिए था और एक अच्छी इन्वेस्टमेंट थी.''

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ये है सोनाक्षी की अपकम‍िंग प्रोजेक्ट  

बात करें सोनाक्षी सिन्हा के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें पिछली बार सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. वह अजय देवगन संग उनकी मल्टी-स्टारर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम कर रही हैं. इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है, जो काफी वायरल हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement