Honey Singh Songs: धमाकेदार वापसी करने को तैयार हनी सिंह, बैक-टू-बैक 10 गाने करेंगे रिलीज

आपके चहेते सिंगर रैपर यो यो हनी सिंह आइफा अवॉर्ड्स 2022 के लिए दुबई में हैं. जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इंडस्ट्री में धुआंधार वापसी की तैयारी में हैं. सिंगर ने बताया कि वो 10 गाने रिलीज करने वाले हैं.

Advertisement
Honey Singh Honey Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • हनी सिंह की धुआंधार वापसी की तैयारी
  • एक के बाद एक 10 गाने करेंगे रिलीज

IIFA 2022 का आगाज होने वाला है. लगभग पूरा बॉलीवुड ही दुबई (Dubai) में इस अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने पहुंच चुका है. रैपर सिंगर हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) भी इस अवॉर्ड शो में पहुंच चुके हैं, जहां वो परफॉर्म भी करने वाले हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो इस साल करीब दस गाने रिलीज करने वाले हैं. कई सालों से इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद हनी सिंह अब वापसी करने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. 

Advertisement

हनी सिंह के गानों से गूंजेगा 2022
इंडस्ट्री में लंबे समय से गायब रहने के बाद हनी सिंह मानते हैं कि ये नया सफर आसान नहीं होगा. लेकिन वो इस साल दस गाने रिलीज कर एक धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. फिलहाल हनी सिंह आइफा में अपने पुराने गानों के साथ ही परफॉर्म करेंगे. रैपर ने बताया कि उनका फेवरेट गाना लव डोज़ है, आइफा में वो इस गाने पर भी परफॉर्मेंस देंगे. 

IIFA Awards 2022: सूट-बूट में सलमान खान, रेड ड्रेस में छाईं सारा अली खान
 

मीडिया से बातचीत में मजाकिया हुए सलमान
बता दें कि हनी सिंह हालिया रिलीज दिव्या खोसला कुमार और गुरु रंधावा के गाने डिजाइनर का भी हिस्सा बने थे. रैपर-सिंगर ने बताया कि वो जल्द ही 'बेबी आइ एम इन लव विद' गाना लॉन्च करने वाले हैं. खुद सलमान खान भी इस गाने से जुड़ना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत में सलमान खान ने कैंडिड होते हुए कहा कि मैं एक नए गाने में दिव्या खोसला कुमार को लेना चाहता हूं, इस बातचीत में तुरंत शामिल होते हुए फराह खान ने कहा, मैं इस गाने को कोरियोग्राफ करूंगी. जिसके बाद बिना देरी किए हनी सिंह ने कहा- मेरे पास गाना तैयार है. 

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा से पहले भी कई रीमेक बना चुके आमिर खान, क्या आपको है मालूम?
 

आपको बता दें कि सलमान खान आइफा 2022 को 4 जून को होस्ट करने वाले हैं. इस स्टार स्टडेड फंक्शन में तनिश्क बाग्ची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनी भानुशाली जैसे कई बड़े सिंगर्स परफॉर्मेंस देने वाले हैं. वहीं दिव्या खोसला कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, अनन्या पांडे, और नोरा फतेही जैसे स्टार्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement