गुरु रंधावा ने ऐसे चढ़ी सफलता की सीढ़ी, इंटरनेशनल रैपर पिट बुल संग आ चुके हैं नजर

गुरु रंधावा ने अपनी म्यूजिकल जर्नी 2012 में शुरू कर दी थी. वो सेम गर्ल नाम के गाने में दिखे. हालांकि, ये गाना कुछ खास चला नहीं. लेकिन गुरु ने हिम्मत और मेहनत नहीं छोड़ी.

Advertisement
गुरु रंधावा गुरु रंधावा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

सिंगर गुरु रंधावा 30 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. गुरु रंधावा इंटरनेट सेंसेशन हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. उनके गानों को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं. गुरु रंधावा काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में बने हुए हैं. वे इंटरनेशनल स्टार पिट बुल संग भी नजर आ चुके हैं. 

गुरु रंधावा स्पैनिश सान्ग “MUEVE LA CINTURA''  में नजर आए थे. इस गाने में वो इंटरनेशनल रैपर पिट बुल के साथ थे. इंटरनेशनल सिंगिंग स्टार पिट बुल को उनके तेज रैप के कारण जाना जाता है.

Advertisement

कैसी रही गुरु रंधावा की म्यूजिकल जर्नी

गुरु रंधावा ने अपनी म्यूजिकल जर्नी 2012 में शुरू कर दी थी. वो सेम गर्ल नाम के गाने में दिखे थे. हालांकि, ये गाना कुछ खास चला नहीं. 2013 से गुरु रंधावा की असली जर्नी शुरू हुई. उनकी पहली सिंगल 'चढ़ गई' रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने अपनी एलबम page one लॉन्च की. इस एलबम में उन्होंने तीन गाने रिलीज किए. लेकिन किसी को भी कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली. 2014 भी गुरु रंधावा के लिए कुछ खास नहीं रहा. लेकिन गुरु ने हिम्मत और मेहनत नहीं छोड़ी.

2015 में गुरु रंधावा को अपनी पहली सक्सेस मिली. उनका गाना 'पटोला' लोगों की जुबां पर चढ़ गया. ये गाना टी सीरीज के यूट्यूब पर लॉन्च हुआ था. इस गाने में Bohemia भी गुरु रंधावा के साथ थे. यहीं से गुरु रंधावा की लाइफ बदल गई. या यूं कहे ये उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट था. इसके बाद गुरु ने हाई रेटेड, लाहौर दी, सूट, बन जा मेरी रानी, रात कमाल, इशारे तेरे है जैसे कई हिट सॉन्ग दिए.

Advertisement

उनके कई पंजाबी गाने हिंदी फिल्मों में भी इस्तेमाल हुए. हाईरेटेड गबरु, पटोला. सूूट-सूूट, मोरनी बनके जैसे गानों ने रंधावा को अलग ही पहचान दिलाने में सफल रहे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement