नकली 'मूंछ' में श्रुति हासन की 'बॉयफ्रेंड' संग क्यूट सेल्फी, हुई वायरल

श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग एक क्यूटेस्ट फोटो शेयर की है. फोटो में श्रुति अपने होठों के ऊपर कपड़े से नकली मूंछ बनाती दिख रही हैं.

Advertisement
श्रुति हासन अपने बायफ्रेंड के साथ श्रुति हासन अपने बायफ्रेंड के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की क्यूट सेल्फी
  • कपल का फोटो में दिखा खास अंदाज
  • बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं श्रुति

श्रुति हासन साउथ सिनेमा की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. श्रुति फैंस को अपनी एक्टिंग से हमेशा इंप्रेस करती हैं. वहीं, श्रुति हासन के दिल्ली के एक डूडल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका को डेट करने की खबरें भी जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  श्रुति अपने बॉयफ्रेंड संग फिलहाल मुंबई में रह रही हैं. श्रुति और उनके बॉयफ्रेंड एक दूसरे के लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी पैपराजी के सामने तो कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दोनों अपने लव कनेक्शन को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

अब एक बार फिर श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग एक क्यूटेस्ट फोटो शेयर की है. फोटो में श्रुति अपने होठों के ऊपर कपड़े से नकली मूंछ बनाती दिख रही हैं, जबकि उनके बायफ्रेंड पीछे से उन्हें पकड़े हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में यह लव बर्ड्स काफी एडोरेबल लग रहा है. 

बॉयफ्रेंड संग श्रुति का क्वालिटी टाइम

बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक दूसरे संग इंटरेस्टिंग तस्वीरें शेयर करने से लेकर फैंस के मजेदार सवालों के जवाब देने तक, दोनों लव बर्ड्स एक दूसरे की कंपनी को अक्सर ही एन्जॉय करते हुए देखे जाते हैं. हालांकि, दोनों ने अभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. लेकिन कपल की केमिस्ट्री देखकर कहा जा सकता है कि दोनों फैंस को लव गोल्स देते हैं. 

श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड की पेंटिंग्स के साथ शेयर की फोटोज, अपने घर को बताया 'जन्नत' 

Advertisement
श्रुति हासन इंस्टाग्राम

फिटनेस फ्रीक श्रुति हासन बॉयफ्रेंड को करा रहीं वर्कआउट, मगर नहीं लग रहा शांतनु का दिल 

प्रभास संग नजर आएंगी श्रुति 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति प्रभास स्टारर फिल्म सलार में नजर आएंगी. सलार एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे एक साथ तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में शूट किया जा रहा है. इसके अलावा इसे हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement