एक्टर कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन साउथ इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. बॉलीवुड में भी एक्ट्रेस ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस का एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में काफी रुझान हैं. उन्हें सिंगिंग करना पसंद है. यहां तक कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी सिंगिंग से ही की थी.
बता दें कि 28 जनवरी को श्रुति हासन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 35 साल की हो गई हैं. उनके बर्थडे पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर...
पापा की इस फिल्म में गाया गाना
श्रुति हासन ने 2000 में आई फिल्म हे राम में गाना गाया था. इस फिल्म में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर गेस्ट रोल भी निभाया था. कमल हासन ने इस फिल्म को डायरेक्ट-प्रोड्यूस किया था.
सिंगिंग में श्रुति की दिलचस्पी
एक्टर के अलावा श्रुति हासन प्लेबैक सिंगर भी हैं. श्रुति ने फिल्म 3 में Kannazhaga Kaalazhaga और Puli में Yendi Yendi सॉन्ग गाया था, इसके लिए वो बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर तमिल के फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हुई थीं.
उन्होंने Aagadu में Junction Lo सॉन्ग भी गाया. श्रुति ने अपने पिता के प्रोडक्शन की फिल्म उन्नीपोल ओरुवन (Unnaipol Oruvan 2009) से एक म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और तब से उन्होंने अपना म्यूजिक बैंड भी बना लिया.
इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू
श्रुति ने फिल्म लक (2009) से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू किया. श्रुति ने डी-डे,रमिया वस्तावइया, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक जैसी कई फिल्मों में काम किया.
इन साउथ फिल्मों में आईं नजर
श्रुति ने ओह पाय फ्रेंड, Anaganaga O Dheerudu, 7aum Arivu, गब्बर सिंह, Vedalam, Srimanthudu, Si3 जैसी फिल्मों में एक्टिंग से फैंस के बीच में पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्हें 2014 में एक्शन कॉमेडी Race Gurram के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
aajtak.in