वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स के अन्य घरों में भी जल्द शहनाई बजने वाली है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कजिन और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा अगले महीने शादी करने वाले हैं. वे 4 फरवरी को प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी संग सात फेरे लेने वाले हैं.
ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक करीम मोरानी ने शादी को लेकर कहा- ' हां, शजा और प्रियांक कल मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी के लिए आवेदन देने वाले हैं. फरवरी में शादी होना लगभग तय है.' रिपोर्ट की मानें तो प्रियांक और शजा की कोर्ट मैरिज हो सकती है. वहीं परिवार के करीबी सूत्र ने तारीख को लेकर जानकारी दी है. सूत्र ने कहा- 'शजा और प्रियांक 4 फरवरी को पति-पत्नी बन जाएंगे. शाम में शायद पार्टी होगी.'
सूत्र ने आगे कहा- 'अब बस 8-9 दिन बचे हैं, घर में हर चीज को ठीक करने की जरूरत है. शजा और प्रियांक के पेरेंट कुछ भी कमी नहीं रखना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने काफी खरीदारी कर ली है क्योंकि दिसंबर में ही ये तय हो गया था कि शादी फरवरी में होगी.'
दिसंबर में हुई थी सगाई
प्रियांक शर्मा ने दिसंबर 2020 में शजा मोरानी से सगाई की थी. प्रियांक और शजा की सगाई में पूरे परिवार ने साथ में जश्न मनाया था. प्रियांक शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कजिन हैं. ऐसे में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं.
aajtak.in