फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर ने शेयर की फोटो, लिखा- 'मेरा सबकुछ'

शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उस पर 'मेरा सबकुछ' भी लिखा है. शिबानी सेल्फी ले रही हैं, जबकि फरहान का हाथ एक्ट्रेस के कंधे पर है और वह पीछे खड़े हुए हैं. तस्वीर में दोनों की प्यारी सी स्माइल भी देखी जा सकती है. एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है.

Advertisement
फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • फरहान को डेट कर रही हैं शिबानी
  • एक्ट्रेस ने शेयर की फो
  • फरहान को बताया अपना सबकुछ

शिबानी दांडेकर और एक्टर फरहान अख्तर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी छिपाया नहीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं. शुक्रवार को शिबानी दांडेकर ने फरहान के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर की है. फोटो में शिबानी और फरहान काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं एक्टर्स
शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उस पर 'मेरा सबकुछ' भी लिखा है. शिबानी सेल्फी ले रही हैं, जबकि फरहान का हाथ एक्ट्रेस के कंधे पर है और वह पीछे खड़े हुए हैं. तस्वीर में दोनों की प्यारी सी स्माइल भी देखी जा सकती है. एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है.

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' के रिलीज के समय भी शिबानी ने काफी कुछ लिखा था. उन्होंने फरहान की प्रशंसा करते हुए कहा था कि तुम्हारी जर्नी को इतने करीब से देखना किसी प्रिविलेज से कम नहीं है. तुमने तब तक हार नहीं मानी, जब तक उसकी ऑथेंटिक आवाज नहीं मिल गई. खून, पसीना, पंचेज आदि थे, लेकिन तुमने दृढ़ता, धीरज, धैर्य, लचीलेपन के साथ वापसी की. सचमुच में अज्जू भाई उर्फ अजीज अली बॉक्सर बन गए.

Advertisement

फरहान अख्तर से कब शादी करेंगी शिबानी दांडेकर? एक्ट्रेस ने वेडिंग प्लान्स को लेकर कही ये बात

दोनों को उनके फैन्स लंबे समय से एक साथ देख रहे हैं और शादी को लेकर बातें कर रहे हैं. पिछले दिनों शिबानी ने बॉलीवुड बबल से बताया था कि सभी मुझसे यही सवाल कर रहे हैं. वास्तव में अभी तक यह टॉपिक नहीं आया है. मैंने लोगों से कहा है कि इसके बारे में उन्हें बताऊंगी. अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement