पत्नी की मौत के बाद जब समंदर की लहरों के बीच टूटा शशि कपूर का सब्र, चिल्लाते हुए खूब रोए

शशि कपूर अपनी लव ऑफ लाइफ जेनिफर से बेइंतहा प्यार करते थे. एक्टर को विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर कैंडल से देखते ही प्यार हो गया था. शशि कपूर शर्मीले नेचर के थे इसलिए जेनिफर संग पहली मुलाकात को लेकर डरे हुए थे. एक्टर के शर्मीले होने का नतीजा ये निकला कि जेनिफर उन्हें शुरुआत में गे समझने लगी थीं.

Advertisement
जेनिफर कैंडल-शशि कपूर जेनिफर कैंडल-शशि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

हिंदी सिनेमा के रोमांटिक हीरोज में शुमार शशि कपूर के लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती थीं. मगर करोड़ों दिलों की धड़कन बने शशि कपूर के दिल पर उनकी पत्नी जेनिफर कैंडल ने आजीवन राज किया था. पहली नजर के इस प्यार की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. जेनिफर शशि कपूर का पहला और आखिरी प्यार थीं. शशि कपूर और उनकी पत्नी की फिल्मी लव स्टोरी से जुड़े कई मशहूर किस्से हैं.

Advertisement

शशि-जेनिफर की लव स्टोरी
शशि कपूर अपनी लव ऑफ लाइफ जेनिफर से बेइंतहा प्यार करते थे. एक्टर को विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर कैंडल से देखते ही प्यार हो गया था. शशि कपूर शर्मीले नेचर के थे इसलिए जेनिफर संग पहली मुलाकात को लेकर डरे हुए थे. एक्टर के शर्मीले होने का नतीजा ये निकला कि जेनिफर उन्हें शुरुआत में गे समझने लगी थीं. धीरे-धीरे साथ में काम करते हुए दोनों करीब आए थे. जेनिफर विदेशी थीं इसलिए एक्टर को पिता पृथ्वीराज कपूर को मनाने में थोड़ा वक्त लगा. लेकिन अंत में सब माने. जुलाई 1958 में उनकी शादी हुई. जेनिफर और शशि शादी के 28 सालों तक साथ रहे. लेकिन ताउम्र जेनिफर शशि कपूर का साथ नहीं दे पाई थीं. 

जब पत्नी की मौत के बाद टूट गए थे शशि कपूर

कैंसर की वजह से जेनिफर की 1984 में मौत हो गई थी. पत्नी की मौत का सदमा शशि कपूर के लिए झेलना काफी मुश्किल हो गया था. कहा जाता है जेनिफर की मौत के बाद शशि ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. वे अपना ध्यान नहीं रखते थे. एक्टर डिप्रेशन में चले गए थे. जेनिफर की मौत के बाद वे रोए नहीं थे. लेकिन एक दिन वे टूट गए. शशि कपूर गोवा गए और समंदर के बीच जाकर चिल्लाते हुए रोए. कमरे में घंटों चुपचाप बैठे रहते थे. जेनिफर के अलविदा कह जाने के बाद शशि कपूर ताउम्र सिंगल ही रहे. दूसरी शादी नहीं की. 

Advertisement

जेनिफर और कैंडल के तीन बच्चे हैं. जेनिफर के बिना शशि कपूर ने जिंदगी के 31 साल काटे थे. पत्नी की यादों के सहारे शशि कपूर अपनी बची हुई आधी जिंदगी को जी सके. 79 साल की उम्र में 4 दिसंबर 2017 को शशि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए. शशि और जेनिफर की आइकॉनिक लव स्टोरी कपूर एक्टर के फैंस के बीच फेमस है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement