अपने क्यूट डॉग संग शनाया कपूर ने शेयर की फोटोज, वीडियो में दिखा स्पेशल बॉन्ड

सोशल मीडिया पर शनाया दर्शकों की चहेती हैं. मगर शनाया का चहेता कौन है? शनाया का चहेता है उनका पेट डॉग. शनाया ने हाल ही में अपने क्यूट डॉग संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.

Advertisement
शनाया कपूर शनाया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • शनाया कपूर ने शेयर किया डॉग संग वीडियो
  • डीप टॉक करती आ रहीं नजर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की अब वेल-नोन स्टारकिड हो गई हैं. फिल्मों में तो उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है मगर सोशल मीडिया पर वे चर्चा का विषय रहती हैं. अपनी क्यूटनेस से उन्होंने कई सारे फैंस बना लिए हैं. सोशल मीडिया पर वे दर्शकों की चहेती हैं. मगर शनाया का चहेता कौन है? शनाया का चहेता है उनका पेट डॉग. शनाया ने हाल ही में अपने क्यूट डॉग संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.

Advertisement

डॉग संग शनाया ने जताया प्यार

शनाया ने एक कोलाज इमेज शेयर की है जिसमें वे डॉग संग अलग-अलग पोज में फोटो खिंचाती नजर आ रही हैं. फोटोज में शनाया की उनके डॉग संग क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. वे इस दौरान अपने डॉग संग प्यार जताती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- अपने बॉय संग गहरी वार्तालाप में. ❤ इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे अपने डॉग संग बातचीत करती भी नजर आ रही हैं. शनाया द्वारा ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. 

 

वीडियो में कर रहीं डीप टॉक

बता दें कि शनाया एक डॉग लवर हैं और वे अपने डॉग्स को खूब प्यार करती हैं. शनाया कपूर के लिए डॉग्स संग फोटो शेयर करना कोई नई बात नहीं है. वे ऐसा पहले भी कर चुकी हैं. यहां तक कि लॉकडाउन फेज में तो उन्होंने अपने पेट डॉग्स संग काफी समय भी स्पेंड किया था. शनाया कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गार्डेन से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे व्हाइट वन पीस में नजर आ रही थीं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- तू आ के देख ले हो मैंने रातें कितनी सारी. ❤️🎶❤️‍🔥👯‍♀️🎶

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने बेटे संग की गणेश आरती, कहा- गन्नु राजा साथ हैं, हर संकट की मात है

अपनी सहेलियों संग करती हैं मस्ती

शनाया कपूर पिछले कुछ सालों से ज्यादा चर्चा में रही हैं. दरअसल शनाया की फ्रेंड सर्किल में भी अधिकतर सहेलियां तो स्टार किड्स ही हैं. इस वजह से वे हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं. नव्या नवेली नंदा, सुहाना खान और अनन्या पांडे हमेशा से शनाया की फ्रेंड सर्किल का हिस्सा रही हैं. अनन्या तो फिल्मों में अपना डेब्यू कर ही चुकी हैं. अब शनाया के भी डेब्यू को लेकर भी चर्चा होती रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement