कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी कास्टिंग से ही फिल्म फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. डायरेक्टर विकास बहल की 'शैतान' भी ऐसी ही फिल्म है. अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन जैसे तीन धुरंधर एक्टर्स का एक साथ आना ही इस बात का इशारा था कि 'शैतान' की कहानी बहुत वजनदार होने वाली है. अब इस फिल्म का टीजर आ गया है.
सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' की पहली झलक देखने के बाद ही फिल्म देखने के जिज्ञासा हिलोरें मारने लगेगी. माधवन नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. टीजर के आधे से ज्यादा हिस्से में माधवन की सिर्फ आवाज सुनाई देती है और उनका अंदाज ही एक सुपरनेचुरल माहौल बना देता है.
क्या है 'शैतान'?
'शैतान' के टीजर में माधवन बोल रहे हैं, 'कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी हैं. काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं. तंत्र से लेकर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ लोक का. जहर भी मैं, दवा भी मैं. चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता, एक खामोश गवाह भी मैं.'
माधवन के नैरेशन के साथ स्क्रीन पर जो इमेज नजर आती हैं उनमें शैतान के स्केच, तंत्र सिद्धि के अनुष्ठान की तैयारी का सामान और वूडू डॉल्स नजर आती हैं. काले जादू सेजुदी ये सारी चीजें जो माहौल बनाती हैं उसमें आगे अजय देवगन और ज्योतिका के चेहरे की बस एक झलक मिलती है. दोनों के चेहरे पर भयानक खौफ पसरा हुआ है.
माधवन की आवाज में नैरेशन आगे बढ़ता है- 'एक खेल है खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है- मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना!' अंत में माधवन के आधे चेहरे का क्लोज-अप है जो डर की लहर दौड़ा देने वाली हंसी हंसते नजर आते हैं. यहां देखिए 'शैतान' का टीजर:
कब आ रहा है 'शैतान'?
डायरेक्टर विकास बहल की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को 'दृश्यम' बनाने वाले मेकर्स ही लेकर आ रहे हैं. जहां अजय 'शैतान' में अपने रेगुलर मसाला किरदारों से अलग अंदाज में दिखेंगे, वहीं ज्योतिका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इस बीच उन्होंने साउथ में जमकर काम किया है. माधवन खुद अच्छे खासे गैप के बाद हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं और उन्हें देखकर ही लग रहा है कि वो एक और यादगार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.
aajtak.in