Ashwatthama The Saga Continues में नजर आएंगे Shahid Kapoor, निभाएंगे माइथोलॉजिकल हीरो का किरदार

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर वाशू भगनानी के साथ हाथ मिलाया है. ये पहली बार होगा जब एक्टर किसी पौराणिक हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे. अब इसकी पुष्टि हो गई है. वहीं विक्की कौशल और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ठंडे बसते में चली गई है.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म के ऐलान के बाद चर्चा में आ गए हैं. अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने 19 मार्च को #AreYouReady इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट के दौरान फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' का ऐलान किया गया. फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म के हीरो शाहिद कपूर होंगे. ये पहली बार है जब शाहिद किसी पौराणिक कहानी का हिस्सा बने नजर आने वाले हैं.

Advertisement

शाहिद बनेंगे अश्वत्थामा

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर वाशू भगनानी के साथ हाथ मिलाया है. ये पहली बार होगा जब एक्टर किसी पौराणिक हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे. अब प्राइम वीडियो के इवेंट पर इस खबर की पुष्टि हो गई है. फिल्म का नाम 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' है. इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसमें शाहिद कपूर को महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाते देखा जाएगा. माना जाता है कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा हैं और धरती पर मौजूद हैं.

विक्की कौशल होने वाले थे हीरो

फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' को लेकर सालों से चर्चे हो रहे थे. इसे फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर बनाने वाले थे. फिल्म का हीरो विक्की कौशल को होना था. इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था. हालांकि कुछ वक्त पहले फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदित्य धर ने ऐलान किया था कि वो अब इस फिल्म को नहीं बना रहे थे. आदित्य का कहना था कि ये पौराणिक सुपरहीरो एक्शन फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी थी. ऐसे में उनकी टीम ने माना कि बजट की कमी के होने के कारण इसे बनाना 'नामुमकिन' है.

Advertisement

आई थी ये खबरें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के सूत्र ने इस फिल्म को लेकर कुछ खुलासे किए थे. पीपिंग मून के साथ बातचीत में सूत्र ने कहा था कि प्रोड्यूसर वाशू भगनानी और जैकी भगनानी मिलकर इस साल की शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट को बनाने में लगे हुए हैं. वो इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि ये फिल्म विजुअल रूप से बेहतरीन हो. इसे देखकर दर्शकों को वो एक्सपीरिएंस हो, जो भारत की किसी फिल्म को देखकर उन्हें न हुआ हो. इसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा और इसपर ग्लोबल VFX टीम काम करेगी. शाहिद कपूर को फिल्म के हीरो के तौर पर कास्ट किया गया है. अपने किरदार के लिए वो इंटेंस फिजिकल ट्रेनिंग लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement