एक्टर शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत हमेशा ही अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर एक दूसरे को प्यार जताते नजर आते हैं. लेकिन इस बार मीरा अकेले ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीत रही हैं. उनकी गोवा वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. मीरा तस्वीर में जहां वे बीच साइड में बैठी नजर आ रही हैं, इस तस्वीर को देख शाहिद कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. शाहिद ने इस तस्वीर पर काफी क्यूट कमेंट किया है. शाहिद के साथ-साथ उनके फैंस भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
इंटरनेट पर शाहिद ने किया फ्लर्ट
मीरा राजपूत ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है. जहां वे समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में मीरा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके लुक की बात करें, तो उन्होंने स्ट्राइप ड्रेस और फ्लैट्स कैरी किए हुए हैं. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए मीरा ने अपने बालों में नीट एंड टाइट बन बनाया हुआ है. तस्वीर में मीरा सी व्यू के मजे लेती नजर आ रही हैं. वहीं उनकी दूसरी तस्वीर में मीरा कमरे की ओर देख स्माइल करती नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत तस्वीर को देख शाहिद भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए.
मीरा की तस्वीर पर शाहिद ने किया कमेंट
तस्वीरों को साझा करते हुए मीरा ने लिखा, "लुक फॉर द मैजिक इन एव्री मोमेंट" तो शाहिद ने इस पर रिप्लाई करते हुए कमेंट किया, "मैं ये जादू आपकी आंखों में देखता हूं" दोनों की इस क्यूट अंदाज को देखते हुए फैंस भी अपना प्यार देने से नहीं रोक पा रहे हैं. उनके फैंस भी अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेशुमार प्यार दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर जहां एक यूजर ने लिखा, "खूबसूरत" तो वहीं दूसरे यूजर ने उनकी ड्रेस को पसंद किया.
शाहिद कपूर वर्क फ्रंट
शाहिद की पत्नी मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है जहां वे अपने दोनों बच्चों के साथ रिपब्लिक डे परेड देखती नजर आ रही हैं. कपल ने काफी दिन गोवा में साथ बिताए, जिसके बाद मीरा अब वापिस घर आ गई हैं. वहीं शाहिद अपनी वेब सीरीज कि शूटिंग के लिए अभी भी गोवा में ठहरे हुए हैं. इस वेब सीरीज में शाहिद, राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे. शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म जर्सी में दिखाई देंगे. फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभाएंगे. ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.
aajtak.in