शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी की हुई सगाई, घुटनों पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, यूजर बोले- मिल ही गया अंजलि को उसका राहुल

वीडियो में सना की खुशी देखते ही बनती है. सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी उनके साथ ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किया है. साबा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. ये मंजर देख एक्ट्रेस खुशी से झूमती नजर आईं.

Advertisement
सना सईद, साबा वॉनर सना सईद, साबा वॉनर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

कुछ कुछ होता है कि छोटी अंजलि तो आपको याद ही होगी. जिसने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया था. अपने पापा शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना की दूसरी शादी कराने के मिशन पर निकली अंजलि ने उनका घर तो बसा ही दिया था, लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं. और इतनी समझदार भी हो गई हैं कि खुद भी शादी के लिए तैयार हैं. जी हां, अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है.

Advertisement

सना ने की सगाई

बधाई जी बधाई, एक और खुशखबरी आई! करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है से फेम में आई सना सईद ने सगाई कर ली है. न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया, और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया. एक वीडियो पोस्ट कर सना ने इस गुड न्यूज को अनाउंस किया. सना ने कैप्शन में तो हालांकि कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन दिल, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स से अपनी खुशी को जाहिर किया.

वीडियो में सना की खुशी देखते ही बनती है. सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी उनके साथ ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किया है. साबा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. ये मंजर देख एक्ट्रेस खुशी से झूमती नजर आईं. इस वीडियो में सना अपनी ब्यूटिफुल डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं. उन्होंने अपने मंगेतर के साथ कई पोज दिए. 

Advertisement

 

कौन हैं सना के मंगेतर

सना लंबे समय से साबा वॉनर (Csaba Wagner) को डेट कर रही थीं. साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं. वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं. साबा अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं. उनके अकाउंट पर सना के साथ की कई खूबसूरत तस्वीरें और हैंगआउट की झलक देखने को मिल जाएगी. 

सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी. सना को उनके बचपन के कोस्टार परजान दस्तूर ने कॉन्ग्रैचुलेट किया. वहीं तनुज विरवानी, रिजवान, समेत कई सेलेब्रिटीज ने भी बधाई दी है. सना को फैंस ने भी भर भर के दुआएं दी हैं. एक्ट्रेस के अंजलि कैरेक्टर को लोग अभी तक नहीं भूले हैं. कमेंट कर लोग कह रहे हैं, कि आखिरकार अंजलि को उसका असली राहुल मिल गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement