IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से हारी Shahrukh Khan की KKR, एक्टर ने यूं बढ़ाया टीम का हौसला

IPL 2022: मैच में शाहरुख की टीम ने राजस्थान को कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच जीत नहीं पाई. इस बार कोलकाता की टीम काफी अच्छा खेल रही है. शाहरुख खान ने भी अपनी टीम का फुल सपोर्ट किया और आगे के मैचेज के लिए उनका हौसला बढ़ाया.

Advertisement
शाहरुख खान (फोटो क्रेडिट आईपीएल) शाहरुख खान (फोटो क्रेडिट आईपीएल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • IPL में केकेआर ने हारा मैच
  • 217 रनों का कर रही थी पीछा
  • शाहरुख खान ने अपनी टीम को किया सपोर्ट

IPL 2022: इनदिनों क्रिकेट का महाकुंभ यानी IPL टूर्नामेंट चल रहा है. इस बार के मैच काफी एंटरटेनिंग हो रहे हैं और रन भी पिछले कुछ सीजन्स से काफी ज्यादा बन रहे हैं. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने को मिला. इस मैच में शाहरुख की टीम ने राजस्ठान को कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच जीत नहीं पाई. इस बार कोलकाता की टीम काफी अच्छा खेल रही है. शाहरुख खान ने भी अपनी टीम का फुल सपोर्ट किया और आगे के मैचेज के लिए उनका हौसला बढ़ाया.

Advertisement

शाहरुख खान ने ट्वीट कर अपनी टीम को सराहा

शाहरुख खान ने ट्विटर के जरिए टीम का सपोर्ट किया है और अपनी टीम की तारीफ की है. सुपरस्टार ने लिखा- ''वेल प्लेड ब्वाएज. श्रेयस अय्यर, एरोन फिंच और उमेश यादव का अच्छा प्रयास. सुनील नरेन को 150 मैच पूरा होने की बधाई. साथ ही ब्रेडन मैकलम को 15 साल पहले की उस पारी के लिए बधाई. हमें पता है कि हम हार गए हैं लेकिन अगर हमें आगे जाना है तो उसका सिर्फ एक ही तरीका है. कीप योर चिन्स अप.''

शाहरुख खान का ट्वीट

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के शतक की मदद से 5 विकेट पर 217 रनों का भारी-भरकम स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 2 गेंद शेष रहते 210 पर ऑल आउट हो गई. फिल्म ने अच्छा फाइट दिया लेकिन आर अश्विन का एक महत्वपूर्ण विकेट मैच टर्निंग साबित हुआ. अश्विन ने पहली ही गेंद पर डेंजरस रसेल को आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से शानदार कोशिश की लेकिन टीम 7 रन पीछे रह गई.

Advertisement

आलिया की शादी पर Karan Johar संग हुआ कुछ ऐसा, पूरे चेहरे पर लग गई मेहंदी

2023 में आने वाला है 'पठान'

शाहरुख खान भले ही पहले की तरह मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उनके किड्स आर्यन और सुहाना को स्टेडियम पर इस सीजन अपनी टीम को चीयर करते देखा गया है. उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. ये मूवी साल 2023 में रिलीज होगी. इसके अलावा अब एक्टर अपनी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement