किस्मत में लिखा था साथ? शाहरुख ने 10 साल पहले नयनतारा को दिया था ये हिंट, अब 'जवान' में बनी ऑनस्क्रीन जोड़ी

'जवान' में शाहरुख खान के साथ लीड रोल कर रहीं नयनतारा भी फिल्म में बहुत दमदार नजर आ रही हैं. 'लेडी सुपरस्टार' कही जाने वालीं नयनतारा पहली बार बॉलीवुड में काम करने जा रही हैं. लेकिन शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने की उनकी इच्छा बहुत पुरानी है. इसे पूरा होने में पूरे 10 साल का समय लगा है.

Advertisement
नयनतारा, शाहरुख खान नयनतारा, शाहरुख खान

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' से जब एक्ट्रेस नयनतारा का फर्स्ट लुक सामने आया तो कॉप के रोल में उन्हें देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हुए. फिल्म के प्रीव्यू में ही नयनतारा एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रही थीं. नयनतारा बहुत पावरफुल एक्ट्रेस हैं और उन्होंने साउथ के सभी फिल्म इंडस्ट्रीज में खूब काम किया है. उनकी फिल्मों का रिकॉर्ड इतना जबरदस्त है कि उन्हें 'लेडी सुपरस्टार' कहा जाता है. 

Advertisement

नयनतारा की कई फिल्मों का हिंदी में रीमेक बन चुका है, लेकिन उन्होंने अबतक बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया था. अब 'जवान' से वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. शाहरुख के साथ नयनतारा का स्क्रीन स्पेस शेयर करना हिंदी और साउथ सिनेमा के फैन्स के लिए एक पावरफुल मोमेंट है. लेकिन स्क्रीन पर दोनों स्टार्स के साथ आने की नींव में 10 साल पुराना एक खूबसूरत मोमेंट है.

क्या आपको पता है कि 'जवान' से 10 साल पहले एक अवार्ड शो में शाहरुख ने नयनतारा को अपने साथ बॉलीवुड ले जाने का इशारा किया था? कमाल की बात ये है कि तब वहां डायरेक्टर एटली कुमार भी मौजूद थे जिन्होंने अब 'जवान' डायरेक्ट की है.

'जवान' में नयनतारा

10 साल पुराना अवार्ड शो और शाहरुख-नयनतारा का खूबसूरत मोमेंट 
2013 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर अवॉर्ड शो में शाहरुख को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए एक स्पेशल अवॉर्ड दिया गया था. उन्हें इस अवॉर्ड फंक्शन में बतौर 'गेस्ट ऑफ ऑनर' बुलाया गया था. 

Advertisement

इसी अवॉर्ड शो में नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया था. नयनतारा को ये अवार्ड देने के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार स्टेज पर मौजूद थीं. शो के होस्ट ने अवॉर्ड ले चुकीं नयनतारा से सवाल किया कि उन्हें किस एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने की बहुत तमन्ना है?

अवॉर्ड सेरेमनी में नयनतारा, राधिका सरतकुमार (क्रेडिट: यूट्यूब)

बगल में खड़ी राधिका ने नयनतारा को छेड़ते हुए तमिल इंडस्ट्री के कई स्टार्स के नाम लिए, जिनमें विजय जोसेफ, सूर्या, शिवा कार्तिकेयन जैसे एक्टर्स शामिल थे. इसके बाद राधिका ने कहा कि नयनतारा अब शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं. ये सुनकर नयनतारा मुस्कुराने लगीं. स्टेज से होस्ट ने कहा, 'शाहरुख जी, नयनतारा आपको बहुत लाइक करती हैं जी.' 

इस स्टेटमेंट के बाद जब कैमरा शाहरुख की तरफ घूमा तो उन्होंने भी थम्स-अप देते हुए ये इशारा किया कि वो भी नयनतारा को बहुत पसंद करते हैं. इसके बाद उन्होंने हाथ से फ्लाइट उड़ने का मूवमेंट करते हुए ये इशारा किया कि वो नयनतारा को अपने साथ ले जाएंगे. 

अवॉर्ड सेरेमनी में शाहरुख खान (क्रेडिट: यूट्यूब)

एटली का कनेक्शन 
शाहरुख और नयनतारा के बीच जिस समय ये मोमेंट चल रहा था, उसी बीच कैमरा डायरेक्टर एटली की तरफ भी घूमा और वो भी बड़ी खुशी से मुस्कुरा रहे थे. एटली का इस मोमेंट से ये कनेक्शन था कि जिस फिल्म 'राजा रानी' के लिए नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला, उसके डायरेक्टर एटली ही थे. तब शायद ही किसी ने ये सोचा होगा कि 10 साल बाद ये तीनों नाम, शाहरुख की सबसे बड़ी फिल्म पर एक साथ काम करेंगे! शाहरुख, नयनतारा और एटली के बीच 10 साल पुराने इस मजेदार मोमेंट का वीडियो यहां देखें:

Advertisement

डायरेक्टर एटली कुमार अब शाहरुख को 'जवान' में एक मास एक्शन हीरो के रोल में लेकर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर्स, प्रीव्यू और गानों पर जनता का रिस्पॉन्स बता रहा है कि इसका क्रेज जबरदस्त है. फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है और फिलहाल जनता इसके ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रही है. शाहरुख खान ने ट्विटर पर हाल ही में फैन्स के साथ अपने इंटरेक्शन में बताया कि 'जवान' का ट्रेलर रेडी है और जल्द ही ये जनता के सामने होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement