अवॉर्ड शो के दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस दे रही थीं स्पीच, पति ने किया ऐसा हाल

असल में स्कारलेट जोहानसन MTV अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हो पाईं, इसलिए उन्होंने वर्चुअल तौर पर सेरेमनी में हिस्सा लिया. इस अवॉर्ड शो में स्कारलेट को जनरेशन अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड को पाकर स्कारलेट जोहानसन ने खुशी जाहिर करते हुए स्पीच दी. लेकिन उनकी स्पीच के बीच में पति कोलन जोस्ट ने आकर उनके ऊपर ग्रीन स्लाइम डाल दिया.

Advertisement
स्कारलेट जोहानसन स्कारलेट जोहानसन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

मार्वल फिल्मों में ब्लैक विडो का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन दुनियाभर में फेमस हैं. रविवार रात को हुए MTV अवॉर्ड्स में स्कारलेट जोहानसन को जनरेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ऐसे में स्कारलेट ने बहुत खूबसूरत एक्सेप्टेंस स्पीच भी थी. हालांकि उनके पति कोलिन जोस्ट ने एक्ट्रेस पर काफी खतरनाक प्रैंक किया, जिससे वह नाराज हो गईं. 

असल में स्कारलेट जोहानसन MTV अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हो पाईं, इसलिए उन्होंने वर्चुअल तौर पर सेरेमनी में हिस्सा लिया. इस अवॉर्ड शो में स्कारलेट को जनरेशन अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड को पाकर स्कारलेट जोहानसन ने खुशी जाहिर करते हुए स्पीच दी. लेकिन उनकी स्पीच के बीच में पति कोलन जोस्ट ने आकर उनके ऊपर ग्रीन स्लाइम डाल दिया.

Advertisement

स्लाइम के डलते ही स्कारलेट चिल्ला पड़ीं. उन्होंने पति कोलिन से पूछा कि वह आखिर यह क्या कर रहे हैं. कोलिन जोस्ट ने कहा कि 'मैंने तुम्हें स्लाइम कर दिया'. तब स्कारलेट ने उन्हें बताया कि वो निकलोडियन के अवॉर्ड्स में होता है. इसपर कोलिन जोस्ट ने पत्नी को सॉरी कहा, लेकिन वह किसी काम नहीं आया. 

यह मोमेंट काफी फनी था और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि निकलोडियन के किड्स चॉइस अवॉर्ड्स में बड़े स्टार्स पर स्लाइम डाला जाता है. यह उन अवॉर्ड्स का ट्रेंड है. स्कारलेट जोहानसन की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में सैटरडे नाइट लाइव के स्टार कोलिन जोस्ट से शादी की थी. कोलिन जोस्ट एक कॉमेडियन हैं. 

राधे की शूटिंग के दौरान जब सलमान को गौतम ने किया हिट, फिर हुआ ये
 

Advertisement

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो स्कारलेट जोहानसन जल्द ही मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लैक विडो में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सुपरहीरो ब्लैक विडो नताशा रोमानॉफ की कहानी को दिखाया जाने वाला है. फिल्म के नए पोस्टर हाल ही में आए थे. इसके अलावा फिल्म से जुड़ी एक नई टीजर क्लिप भी रिलीज की गई है. फिल्म ब्लैक विडो 9 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement