सतीश कौशिक: एक्टिंग में हिट, पर डायरेक्शन में फ्लॉप! बोनी कपूर की फिल्म डुबाने के लिए मांगी थी माफी

सतीश कौशिक का निधन फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति देकर गया. वे सुपरहिट एक्टर थे, मगर उनके डायरेक्शन की कई फिल्में डिजास्टर हुई थीं. एक फिल्म का अंजाम तो ऐसा हुआ कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर कर्ज में डूब गए थे और सतीश को सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. जानते हैं सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में.

Advertisement
श्रीदेवी-अनिल कपूर श्रीदेवी-अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

मिस्टर इंडिया के 'कैलेंडर' यानी दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर सतीश कौशिक मल्टीटैलेंटेड थे. एक्टिंग के साथ उन्होंने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी कदम रखा था. मगर जितनी सफलता सतीश कौशिक को एक्टिंग फील्ड में मिली थी, उतना धमाल वे डायरेक्शन में नहीं मचा पाए थे. सतीश कौशिक के डायरेक्शन की कई फिल्में डिजास्टर हुई थीं.

Advertisement

एक फिल्म का अंजाम तो ऐसा हुआ कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर कर्ज में डूब गए थे और सतीश को सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. इस रिपोर्ट में बात करते हैं सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी उन फिल्मों की जो बुरी तरह पिटीं.

रूप की रानी चोरों का राजा
सतीश कौशिक ने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. मूवी के प्रोड्यूसर थे बोनी कपूर. लीड रोल में श्रीदेवी, अनिल कपूर, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ थे. ये उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार रही. इसका बजट 9 करोड़ बताया जाता है. लेकिन उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ये फिल्म नहीं चली. फिल्म के खराब प्रदर्शन से सतीश काफी दुखी हुए. उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. बोनी कपूर को काफी नुकसान हुआ. वे कर्जदार हो गए थे. फिल्म फ्लॉप होने की वजह से सतीश ने ट्वीट कर बोनी कपूर से माफी मांगी थी.

Advertisement
रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म का पोस्टर

प्रेम
'रूप की रानी चोरों का राजा' के बाद सतीश कौशिक की फिल्म प्रेम भी फ्लॉप हुई थी. कमाल की बात ये है कि इसे भी बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था. इसमें संजय कपूर और तब्बू लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी से लोग कनेक्ट नहीं कर पाए थे. नतीजा ये रहा कि मूवी डिजास्टर साबित हुई.

बधाई हो बधाई
मूवी बधाई हो बधाई रोमांटिक कॉमेडी थी. इसमें अनिल कपूर, कीर्ति रेड्डी और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे. ये 1996 में आई तमिल मूवी  Poove Unakkaga की हिंदी रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. ये मूवी बुरी तरह पिटी थी.

कर्ज
2008 में आई हिमेश रेशमिया की फिल्म कर्ज तो याद ही होगी. इसका डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था. 1980 में आई सुपरहिट मूवी कर्ज की ये रीमेक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. मूवी में हिमेश के अलावा उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थीं. ना एक्टिंग, ना स्टोरीलाइन, ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. क्रिटिक्स रिव्यूज भी निगेटिव थे, जिसका फिल्म के बिजनेस पर अच्छा खासा असर पड़ा था. इसका लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन 10.34 करोड़ है.

फिल्म कर्ज का एक सीन

Gang of Ghosts    
गैंग ऑफ घोस्ट्स हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इसमें शरमन जोशी, माही गिल, अनुपम खेर, मीरा चोपड़ा, परमब्रत चैटर्जी लीड रोल में थे. फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को मालूम नहीं पड़ा. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement