बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान मालदीव ट्रिप पर गई हुई थीं और वे वहां से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. सारा को घूमना बहुत पसंद है और वे कभी भी अपने ट्रिप से फैंस को रूबरू कराना नहीं भूलती हैं. सारा लगता है फिर से किसी दूसरी ट्रिप पर निकली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे नेचर की खूबसूरती के बीच रिलैक्स कर रही हैं. वे इस दौरान पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं.
मालदीव के बाद दूसरी ट्रिप पर निकलीं सारा!
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी से दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में वे चट्टान पर बैठी पोज दे रही हैं. खुले बालों में सारा हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं. पीछे ढेर सारे पेड़ हैं और हरा-भरा बैकग्राउंड है. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में जेब में हाथ डाल प्रकृति को निहार रही हैं. वे इस दौरान ब्राउन पैंट्स संग पिंक जैकेट पहने नजर आ रही हैं. हालांकि सारा ने अपने इस नए टूर के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की. सारा कुछ समय पहले राधिका मदान और जसलीन रॉयल संग लद्दाख गई हुई थीं. इसके बाद वे मालदीव ट्रिप पर निकल गईं. अब लग रहा है एक्ट्रेस किसी और ट्रिप पर निकल गई हैं.
मां और भाई संग सारा को घूमना पसंद
सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से समय निकालकर घूमने का समय निकाल ही लेती हैं. कभी अपनी मां अमृता और भाई एब्राहिम संग वे नजर आती हैं वहीं दूसरी तरफ अपने दोस्तों संग ट्रिप करने में भी वे कभी पीछे नहीं हटती हैं. फैंस के लिए भी वे हमेशा फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आते हैं.
नेहा कक्कड़ ने व्हाइट विग पहन कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- सस्ती कार्डी बी
अतरंगी रे में नजर आएंगी सारा
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार वरुण धवन संग फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आई थीं. फिल्म को फैंस से मिक्स्ड व्यूज मिले थे. इसके अलावा वे आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का हिस्सा हैं. इस मूवी में वे अक्षय कुमार और धनुष संग काम करती नजर आएंगी. इस मूवी की शूटिंग अब खत्म हो गई है. फिलहाल सारा के पास अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं.
aajtak.in