Sara Ali Khan: 'मंदिर जाने वाली और बिकिनी पहनने वाली मैं एक ही लड़की हूं', क्यों बोलीं सारा अली खान?

सारा अली खान (Sara Ali khan bikini statement) ने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी जिंदगी में लगातार खुद को सरप्राइज कर रही हैं. सारा ने कहा कि वो एक ही इंसान हैं, जो मंदिर भी जाती हैं और बिकिनी भी पहनती हैं.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

सारा अली खान बॉलीवुड की उन टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. सारा बी टाउन की टॉप राइजिंग स्टार हैं. एक्टिंग के साथ सारा को घूमने का भी काफी शौक है. वे अक्सर ही कई अलग-अलग जगहों पर आउटिंग करती हुई नजर आती हैं. 

मंदिर भी जाती हूं और...

सारा अली खान ने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी जिंदगी में लगातार खुद को सरप्राइज कर रही हैं. सारा ने कहा कि वो एक ही इंसान हैं, जो मंदिर भी जाती हैं और बिकिनी भी पहनती हैं. सारा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान अपनी मां से दूर रहना उन्हें पसंद नहीं है. उन्हें इस बात से नफरत है. 

Advertisement

Elle India को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा- सारा अली खान लगातार खुद को ग्रो कर रही है. ये एक ही लड़की है, जो मंदिर भी जाती है और बीच पर बिकिनी भी पहनती है. सारा को शूटिंग की वजह से अपनी मां से 45 दिनों से ज्यादा दिन तक दूर रहना पसंद नहीं है. ये लड़की आपको लगातार सरप्राइज करती रहेगी, क्योंकि वो खुद को भी लगातार सरप्राइज कर रही है. 

सारा ने याद किए खास पल
 
सारा ने इंटरव्यू में पेरेंट्स संग गुजारे अपने गोल्डन टाइम को भी याद किया. सारा ने कहा कि हर बार गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने पेरेंट्स के साथ  'द ब्रॉडवे' और 'द लॉयन किंग' के 'द लंदन थिएटर' वर्जन को देखने जाती थी. कुछ लोगों को लगेगा कि मैं कितनी पागल हूं, जो एक ही प्ले को बार-बार देखती हूं. लेकिन मैं इसे देखने अगले हफ्ते भी जा सकती हूं. 

Advertisement

सारा ने आगे कहा- जब मैं बड़ी हो रही थी, तो उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेरे फादर को इतिहास में काफी इंटरेस्ट है. हम साथ में रोम और प्लोरेंस जाते थे, वहां के हर म्यूजियम में जाते थे. 

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फैंस सारा की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सारा को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement