Karan Johar ने खोला Sara Ali Khan-Kartik Aaryan का राज! बोले- नाम लिया और उनकी डेटिंग शुरू हो गई

कॉफी विद करण को लेकर कंट्रोवर्सी भले ही हो, पर शो ईमानदार और मजेदार बातों के लिए मशहूर है. शो में एक्टर्स के रिलेशंस का भी खुलासा होता है. पिछले सीजन में आल‍िया ने अपने क्रश रणबीर कपूर के बारे में बात की थी. अब आल‍िया और रणबीर की शादी हो चुकी है और आल‍िया जल्द ही मां भी बनने वाली हैं.

Advertisement
सारा अली खान-कार्त‍िक आर्यन सारा अली खान-कार्त‍िक आर्यन

तुषार जोशी

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • कॉफी विद करण का 7वां सीजन 7 जुलाई से प्रीम‍ियर
  • करण जौहर ने सारा-कार्त‍िक का खोला राज

करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 7 के साथ लौट आए हैं. इस बार शो में सेलेब्स के कुछ नए राज खुलेंगे और कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे. शो के ट्रेलर में जैसा क‍ि देखा जा चुका है, सीजन 7 में आल‍िया भट्ट और रणवीर सिंह, समांथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान साथ आने वाले हैं. जब ऐसे पॉपुलर गेस्ट शो में श‍िरकत करेंगे तो जाह‍िर है कुछ तो दिलचस्प बातें होगी. 

Advertisement

कॉफी विद करण को लेकर कंट्रोवर्सी भले ही हो, पर शो ईमानदार और मजेदार बातों के लिए मशहूर है. शो में एक्टर्स के रिलेशंस का भी खुलासा होता है. पिछले सीजन में आल‍िया ने अपने क्रश रणबीर कपूर के बारे में बात की थी. अब आल‍िया और रणबीर की शादी हो चुकी है और आल‍िया जल्द ही मां भी बनने वाली हैं. कटरीना कैफ ने भी शो में कहा था क‍ि उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ अच्छी लगेगी. कटरीना की इस बात पर विक्की ने अपनी खुशी बयां की थी. अब विक्की और कटरीना पत‍ि-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं.

KKK12 के लिए छोड़ा डेली शोप! ग्लैमरस इमेज दिखाकर टेम्प्रेचर हाई करेगी TV की खलनायिका

करण ने काउच को दिया नाम 

कहना गलत नहीं होगा क‍ि कॉफी विद करण शो में कई एक्टर्स के रिलेशनश‍िप्स का हिंट मिल ही जाता है. हाल ही में इंड‍िया टुडे से बात करते हुए करण जौहर ने अपने काउच के जादू पर चर्चा की. उन्होंने शो के जर‍िए शुरू हुए लव-स्टोरीज और शाद‍ियों पर कहा- 'मैं इस काउच को अपनी दिल की इच्छा जाह‍िर करवाने वाला काउच कहता हूं. मैं कृत‍ि सेनन को बीते दिन यही कह रहा था. मैंने उसे कहा- मैं बस एक नाम लेने को कहा! क्योंक‍ि कटरीना ने इसी काउच पर कहा था क‍ि वह विक्की के साथ अच्छी लगेंगी और विक्की यह बात सुनकर बेहोश हो गए थे. बाद में पता चलता है क‍ि दोनों की शादी हो गई.' 

Advertisement

Shocking! पहले बहन बोला फिर सेक्स की डिमांड, 48 साल की एक्ट्रेस से 24 साल के प्रोड्यूसर ने मांगा सेक्सुअल फेवर

सारा और कार्त‍िक की डेट‍िंग लाइफ 

करण ने अपनी बात जारी रखते हुए सारा अली खान के डेट‍िंग लाइफ का जिक्र किया. वे कहते हैं- 'सारा ने कार्त‍िक का नाम लिया और फिर दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया. आल‍िया ने कई सीजन्स में रणबीर का नाम मेंशन किया था और अब उसकी शादी रणबीर से हो चुकी है, अब वह प्यारे से बच्चे की मां बनने वाली है. तो यह बहुत अच्छी बात है क‍ि यह काउच कई रिश्तों को जमीन दी है.'  

कॉफी विद करण सीजन 7, 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस बार शो में एंटरटेनमेंट और सीक्रेट्स के डोज मिलेंगे. पर ये सीक्रेट्स क्या हैं, इसके लिए शो रिलीज होने के बाद पता चलेगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement