सान्या की 'पगलैट' पर कॉपी करने का आरोप, किरदार-कहानी सबकुछ बताया सेम!

जब से नेटफ्लिक्स पर पगलैट को रिलीज किया गया है, रामप्रसाद की तेरहवीं की पूरी टीम खासा नाराज है. उन्होंने दावा कर दिया है कि फिल्म की कहानी से लेकर कई लोकेशन तक, सबकुछ सेम रखा गया है.

Advertisement
पगलेट पोस्टर पगलेट पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. एक्टिंग से लेकर कहानी तक, सबकुछ पसंद किया गया है और मेकर्स के प्रयास की भी तारीफ हुई है. लेकिन जिस फिल्म को लेकर अबतक सिर्फ अच्छी बातें सुनाई पड़ रही थीं, अब वो फिल्म विवाद में फंस गई है.पगलैट की टीम पर कॉपी करने का आरोप लगा है. बताया गया है कि ये फिल्म सीमा पाहवा की रामप्रसाद की तेरहवीं से काफी मैच खा रही है.

Advertisement

पगलैट को इस फिल्म का कॉपी बताया गया

जब से नेटफ्लिक्स पर पगलैट को रिलीज किया गया है, रामप्रसाद की तेरहवीं की पूरी टीम खासा नाराज है. उन्होंने दावा कर दिया है कि फिल्म की कहानी से लेकर कई लोकेशन तक, सबकुछ सेम रखा गया है. कहा गया है- टीम के सभी लोग काफी गुस्सा हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि कोई फिल्म इतनी सेम कैसे लग सकती है. लोकेशन से लेकर किरदार तक सबकुछ सेम रखा गया है. कई कैमरा एंगल भी एक जैसे ही दिखाई पड़ रहे हैं. इस बार में जब रामप्रसाद की तेरहवीं की डायरेक्टर सीमा पाहवा से जानना चाहा तो उन्होंने इस विवाद पर खुलकर बोलने से मना कर दिया.

सबकुछ सेम है क्या?

एक न्यूज पोर्टल को बताया गया- मेरे एक्टर्स का नाराज होना जायज है. ये सब देख वे थोड़ा गुस्से में तो हैं. लेकिन हमारी तो ओरिजनल फिल्म थी और मैं पगलैट को भी ओरिजनल ही मानती हूं. मुझे नहीं लगता कि वे कॉपी करेंगे. लेकिन उन लोगों को हमारी फिल्म के बारे में पता था, तो वे कुछ समानताओं से बच सकते थे. स्क्रिप्ट में बदलाव किया जा सकता था. उन्होंने तो फिल्म की शूटिंग भी उस घर में की है जहां पर हमने की थी.

Advertisement

कहानी क्या है?

मालूम हो कि रामप्रसाद की तेहरवीं में कई दिग्गज कलाकारों ने साथ में किया है. नसीरुद्दीन शाह से लेकर मनोज पाहवा तक, सभी ने बेहतरीन अभिनय का नमूना पेश किया है. फिल्म की कहानी भी पगलैट वाली थीम पर ही है. एक शख्स की मौत होती है और फिर उसके बाद बवाल और पूरे परिवार का साथ आना. इस फिल्म को 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement