बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की भी कई फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी तेलुगू और कन्नड़ फिल्में फैंस को पसंद आ रही हैं जिसमें उनका एक अलग अवतार नजर आ रहा है. अब उनकी दूसरी कन्नड़ फिल्म 'केडी द डेविल' फैंस को उनका नया रूप दिखाएगी जिसका दमदार टीजर रिलीज हुआ हैं.
'केडी द डेविल' का टीजर, खूंखार रूप में दिखे संजय दत्त
फिल्म 'केडी द डेविल' जिसे 'जोगी' और 'एक लव या' जैसी पॉपुलर कन्नड़ फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर प्रेम ने डायरेक्ट किया है, वो इस बार एक ऐसी गैंग्सटर की कहानी लेकर आए हैं जिसमें खून-खराबा दिखाया जाएगा. टीजर की शुरुआत में ही इसका हिंट दे दिया गया जब कई लोगों को एक नुकीले हथियार की मदद से मारा गया. टीजर जैसे-जैसे आगे बढ़ा, कहानी को लेकर सस्पेंस भी उतना बढ़ता नजर आया. संजय दत्त जिनके किरदार का नाम 'धाक देव' है, वो एक गैंग्सटर है जो अकेला ही सभी पर भारी पड़ता नजर आया.
वहीं कन्नड़ एक्टर ध्रुव सरजा ने भी कालीदास आलम बनकर अपना एक्शन अवतार ऑडियंस को दिखाया. टीजर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी इंट्रोड्यूज किया गया जो कई सालों के बाद साउथ सिनेमा में नजर आएंगी. नोरा फतेही, जो अपनी डांसिंग स्किल्स से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं वो भी पहली बार साउथ की फिल्म में काम करेंगी. इसमें उनका एक डांस नंबर होगा. फिल्म की कहानी 1970s के दशक की होगी जिसमें गैंग्सटर्स के बीच गैंग वॉर को मासी स्टाइल में दिखाया जाएगा.
संजय दत्त का जलवा, इस साल आएंगी कई फिल्में
'केडी द डेविल' की रिलीज डेट अभी फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है. हालांकि खबर यही है कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा. अगर ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई, तो ये संजय दत्त की छटी फिल्म होगी. उनकी पहली फिल्म 'द भूतनी' थी जो मई में और 'हाउसफुल 5' जून के महीने में रिलीज हुई थी.
इसके बाद सितंबर में टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' आएगी. वहीं प्रभास स्टारर 'राजा साहब' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' भी है जिसकी रिलीज डेट 5 दिसंबर तय हुई है. 'केडी द डेविल' का टीजर फैंस को पसंद भी आया है. पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' से उन्होंने सभी को इंप्रेस किया था. अब देखना होगा कि क्या 'केडी द डेविल' भी उनके फैंस को रास आएगी या नहीं.
aajtak.in